ETV Bharat / state

सीबीआई की टीम पहुंची मोतिहारी, अल्पवास गृह का बारिकी से हुआ जांच - सीबीआई

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई की टीम मोतिहारी पहुंची. यहांं टीम ने अल्पवास गृह का बारिकी से जांच किया.

सीबीआई की टीम पहुंची मोतिहारी
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:16 PM IST

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के तार मोतिहारी से जुड़े होने की संभावनाओं की तलाश में सीबीआई की टीम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची. यहां सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने शहर से सटे रघुनाथपुर में चल रहे महिला अल्पवास गृह की जांच की.

सीबीआई की टीम पहुंची मोतिहारी

बारिकी से जांच हुई जांच

लगभग तीन घंटे तक चली इस जांच में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. इसमें बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. सीबीआई की टीम ने अल्पवास गृह के सभी कागजातों को एकबार फिर से खंगाला और पूरे परिसर की बारिकी से जांच की. साथ ही परिसर के कमरों और बाहरी स्पेस के लंबाई-चौड़ाई की मापी भी ली गई. परिसर के कमरों और बाहरी जगहों की इस दौरान किसी भी व्यक्ति के अल्पवास गृह में प्रवेश पर रोक लगी रही. वहीं, जांच के बाद वहां मौजूद अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे.

मोतिहारी महिला अल्पवास गृह भी बंद

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के पाप की कलई खुलने के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई मामले की जांच कर रही है. पापगृह का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार ने मोतिहारी के महिला अल्पवास गृह को भी बंद करने का आदेश दिया था. लिहाजा, महिला अल्पवास गृह को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था.

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के तार मोतिहारी से जुड़े होने की संभावनाओं की तलाश में सीबीआई की टीम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची. यहां सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने शहर से सटे रघुनाथपुर में चल रहे महिला अल्पवास गृह की जांच की.

सीबीआई की टीम पहुंची मोतिहारी

बारिकी से जांच हुई जांच

लगभग तीन घंटे तक चली इस जांच में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. इसमें बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. सीबीआई की टीम ने अल्पवास गृह के सभी कागजातों को एकबार फिर से खंगाला और पूरे परिसर की बारिकी से जांच की. साथ ही परिसर के कमरों और बाहरी स्पेस के लंबाई-चौड़ाई की मापी भी ली गई. परिसर के कमरों और बाहरी जगहों की इस दौरान किसी भी व्यक्ति के अल्पवास गृह में प्रवेश पर रोक लगी रही. वहीं, जांच के बाद वहां मौजूद अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे.

मोतिहारी महिला अल्पवास गृह भी बंद

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के पाप की कलई खुलने के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई मामले की जांच कर रही है. पापगृह का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार ने मोतिहारी के महिला अल्पवास गृह को भी बंद करने का आदेश दिया था. लिहाजा, महिला अल्पवास गृह को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था.

Intro:मोतिहारी।मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के तार की मोतिहारी से जुड़े होने की संभावनाओं की तलाश में सीबीआई की टीम मोतिहारी पहुंची।


Body:सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम शहर से सटे रघुनाथपुर में चल रहे महिला अल्पवास गृह की जांच की।लगभग तीन घंटे तक चली जांच में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।जिसमें बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान किसी भी व्यक्ति का अल्पवास गृह में प्रवेश पर रोक लगी रही।जांच के बाद अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे।


Conclusion:सीबीआई की टीम ने अल्पवास गृह के सभी कागजातों को एकबार फिर खंगाला और पुरे परिसर की बारिकी से जांच किया।इस दौरान परिसर के कमरों और बाहरी स्पेश के लंबाई चौड़ाई का मापी लिया।गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह के पाप की कलई खुलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में सीबीआई मामले की जांच कर रही है।पापगृह का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार ने मोतिहारी के महिला अल्पवास गृह को भी बंद करने का आदेश दिया था।लिहाजा,महिला अल्पवास गृह को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.