मोतिहारी: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद, सूबे में शराब तस्कर (Liquor Smugglers in Bihar) और माफिया शराब कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. और पीने वाले, शराब पी रहे हैं. पुलिस शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले में शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी
मिली जानकारी के अनुसार नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष ने शराब करोबारियों के खिलाफ पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया है. जिला के कई थाना क्षेत्रों में चलाये गए अभियान में पुलिस ने कई देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. साथ ही निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया गया.
पुलिस ने जिला के बंजरिया, ढ़ाका, घोड़ासहन और आदापुर थाना क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. जिस दौरान, बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां बिंद टोली के मन किनारे चल रहे देशी शराब भट्ठी को पुलिस ने नष्ट किया. साथ ही, 5200 लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को भी विनष्ट किया गया.
हालांकि, इस दौरान किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. डीएसपी मुख्यालय के अनुसार एसपी के निर्देश पर जिला में मद्य निषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए, सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- JDU ने बीजेपी को दिया 'अल्टीमेटम', त्यागी ने कहा, 'जल्द हो सीट बंटवारा, नहीं तो अकेले लड़ेंगे चुनाव'
ये भी पढ़ें- बिहार में 10 दिनों में कोविड 19 की संक्रमण दर 3 प्रतिशत बढ़ी, पटना हॉटस्पॉट
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP