मोतिहारी: जिले में कोरोना वायरस का असर नगर परिषद में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बैठक में भी देखने को मिला. सरकार के निर्देश का हवाला देकर विरोधी गुट ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए होने वाली बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस कारण अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक की तारीख दिन दो दिन और बढ़ा दी गई. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 20 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है.
कोरोना के कारण बैठक का बहिष्कार
नगर परिषद् के वार्ड पार्षद अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार ने सभी तरह की बैठकों पर पाबंदी लगा रखी है. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग सहित डीएम, एसडीओ और नप के कार्यपालक अधिकारी को आवेदन देकर बैठक की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने सरकार के गाईडलाईन के विपरित उनकी मांग पर विचार नहीं किया. इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बैठक का बहिष्कार किया गया है.
चेयरपर्सन के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि मोतिहारी नगर परिषद में 38 निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं. जिनमे से 21 वार्ड पार्षदों ने चेयरपर्सन अंजू देवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्य पार्षद अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित अधियाचना देने के लिए असंतुष्ट वार्ड पार्षदों ने 27 और 28 फरवरी को नप कार्यालय में उनका इंतजार किया. लेकिन अंजू देवी इस दौरान कार्यालय नहीं आई. इससे असंतुष्ट वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित अधियाचना रजिस्ट्री डाक से मुख्य पार्षद को भेजी था. जिस पर चर्चा के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना को लेकर असंतुष्ट वार्ड पार्षदों ने हीं बैठक का बहिष्कार कर दिया.