पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) में शिकारगंज थाना क्षेत्र में बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) हुआ है. नाव में करीब 13 लोग सवार थे और नदी के दूसरी तरफ घास काटने जा रहे थे. उसी दौरान बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट (Boat Capsized) गई.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में हादसा: मंझधार में पलटी नाव, ऐसे बची 13 लोगों की जान
हादसे में एक बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि डूब रहे 9 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 3 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों की मदद से जुटी हुई है. घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया हराज गांव की है.
नाव हादसे की जानकारी मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. हराज समेत आसपास के गांव के लोग दौड़े-भागे नदी पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू किया. 9 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्ची का शव बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा, एक महिला सहित 12 बच्चों से भरी नाव पलटी, 5 की मौत
सिकरहना नदी में नाव दुर्घटना की सूचना पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी हराज गांव पहुंचे. उसके बाद बचाव कार्य में तेजी आई. एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि हराज गांव की कुछ महिलाएं, बच्चे और पुरुष नदी के दूसरी ओर घास लाने के लिए नाव से जा रहे थे. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई. नाव पलटने के बाद कई लोग तैरकर बाहर निकल गए, कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. गोढ़िया हराज गांव की चांदनी कुमारी का शव बरामद हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रही है.