मोतिहारी: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने मामले पर बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि अगर नेताओं पर स्याही फेंकने से और बदसलूकी करने से पीएमसीएच में दवाई आ जाए और डॉक्टर सुचारू रुप से काम करने लगें तो लोगों को रोज सुबह नेताओं से बदसलूकी करनी चाहिए.
नवल किशोर यादव ने कहा कि जनता मालिक है. उनके ऐसा करने से देश के विचारों में बदलाव आ जाए और पीएमसीएच में दिल्ली से डॉक्टर आ जाए और अस्पतालों की सुविधा बढ़ जाए तो उन्हें डेली नेताओं पर गुस्सा करना चाहिए.
'दोषियों पर हो कार्रवाई'
पटना जलजमाव पर विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पा जाए, उसे नौकरी से बर्खास्त कर दी जाए. इसके साथ उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाए. बता दें कि बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने मोतिहारी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब करते हुए यह बातें कही.