मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने स्थानीय बीजेपी विधायक कृष्णनंदन पासवान (BJP MLA Krishnanandan Paswan) पहुंचे थे. विधायक ने जैसे ही देखा कि वहां लोगों की भीड़ नहीं है तो उन्होंने नाराज होकर उद्घाटन करने से मना (BJP MLA Refused to inauguration Of Health Mela In Motihari ) कर दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि 2 लाख खर्च है मेले के प्रचार-प्रसार पर और लोग नहीं हैं. इसमें अनियमितता है. इसकी शिकायत वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव और डीएम से करेंगे.
भीड़ के नाम पर 3 लोग थेः साढ़े दस में उद्घाटन का समय था. 11 बजकर 5 मिनट हो गया है. विधायक बोले पब्लिक रहेगा तब न उद्धाटन किया जायेगा. इस पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने कहा अभी तो वायर ही कनेक्शन हो रहा है. इस पर विधायक ने सवाल पूछा 11 बजे तक कितना मरीज जांच के लिए आये हैं, कितने का रजिस्ट्रशेन हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि सर सामने रोगी है. पीछे मुड़कर जब विधायक ने देखा तो सामने कुछ लोग बैठे दिखे. विधायक ने इस पर कहा वही 3 लोग, उसमें भी सब रोगी नहीं है. इसके बाद विधायक ने कहा चलिए उद्घाटन नहीं होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP