ETV Bharat / state

VIDEO: भीड़ मौजूद नहीं थी तो नाराज होकर BJP विधायक ने फीता काटने से ही कर दिया इंकार - inauguration Of Health Mela In Motihari

मोतिहारी में स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के अवसर पर भीड़ नहीं देखकर बीजेपी विधायक कृष्णनंदन पासवान (BJP MLA Krishnanandan Paswan) ने फीता काटने से ही मना कर दिया. पढ़ें पूरा खबर...

MLA Krishnanandan Paswan
MLA Krishnanandan Paswan
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:49 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने स्थानीय बीजेपी विधायक कृष्णनंदन पासवान (BJP MLA Krishnanandan Paswan) पहुंचे थे. विधायक ने जैसे ही देखा कि वहां लोगों की भीड़ नहीं है तो उन्होंने नाराज होकर उद्घाटन करने से मना (BJP MLA Refused to inauguration Of Health Mela In Motihari ) कर दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि 2 लाख खर्च है मेले के प्रचार-प्रसार पर और लोग नहीं हैं. इसमें अनियमितता है. इसकी शिकायत वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव और डीएम से करेंगे.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री ने पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन, बोले- 'किसानों ने खेती का तरीका बदला तो बढ़ गई उपज'

भीड़ के नाम पर 3 लोग थेः साढ़े दस में उद्घाटन का समय था. 11 बजकर 5 मिनट हो गया है. विधायक बोले पब्लिक रहेगा तब न उद्धाटन किया जायेगा. इस पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने कहा अभी तो वायर ही कनेक्शन हो रहा है. इस पर विधायक ने सवाल पूछा 11 बजे तक कितना मरीज जांच के लिए आये हैं, कितने का रजिस्ट्रशेन हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि सर सामने रोगी है. पीछे मुड़कर जब विधायक ने देखा तो सामने कुछ लोग बैठे दिखे. विधायक ने इस पर कहा वही 3 लोग, उसमें भी सब रोगी नहीं है. इसके बाद विधायक ने कहा चलिए उद्घाटन नहीं होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने स्थानीय बीजेपी विधायक कृष्णनंदन पासवान (BJP MLA Krishnanandan Paswan) पहुंचे थे. विधायक ने जैसे ही देखा कि वहां लोगों की भीड़ नहीं है तो उन्होंने नाराज होकर उद्घाटन करने से मना (BJP MLA Refused to inauguration Of Health Mela In Motihari ) कर दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि 2 लाख खर्च है मेले के प्रचार-प्रसार पर और लोग नहीं हैं. इसमें अनियमितता है. इसकी शिकायत वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव और डीएम से करेंगे.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री ने पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन, बोले- 'किसानों ने खेती का तरीका बदला तो बढ़ गई उपज'

भीड़ के नाम पर 3 लोग थेः साढ़े दस में उद्घाटन का समय था. 11 बजकर 5 मिनट हो गया है. विधायक बोले पब्लिक रहेगा तब न उद्धाटन किया जायेगा. इस पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने कहा अभी तो वायर ही कनेक्शन हो रहा है. इस पर विधायक ने सवाल पूछा 11 बजे तक कितना मरीज जांच के लिए आये हैं, कितने का रजिस्ट्रशेन हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि सर सामने रोगी है. पीछे मुड़कर जब विधायक ने देखा तो सामने कुछ लोग बैठे दिखे. विधायक ने इस पर कहा वही 3 लोग, उसमें भी सब रोगी नहीं है. इसके बाद विधायक ने कहा चलिए उद्घाटन नहीं होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.