ETV Bharat / state

Chapra Lynching : 'मुबारकपुर की घटना जंगलराज रिटर्न की झलक है'- BJP विधायक - Etv Bharat News

भाजपा विधायक राणा रंधीर सिंह (BJP MLA Rana Randhir Singh) ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राणा रंधीर सिंह ने कहा कि मुबारकपुर की घटना जंगलराज रिटर्न की झलकी है. जो बताते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का राज है. जिसने भी यह खबर सुना है कि उसके मन में डर और दहशत का माहौल है. महागठबंधन की सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मामले में विफल है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा विधायक राणा रंधीर सिंह
भाजपा विधायक राणा रंधीर सिंह
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 9:24 PM IST

बीजेपी विधायक ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

मोतिहारी: बिहार के सारण के मुबारकपुर में हुई घटना को लेकर एनडीए नेता सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महागठबंधन की सरकार को घेरने में लगे हैं. भाजपा नेता छपरा के मुबारकपुर की घटना को जंगलराज रिटर्न बता रहे हैं. इसको लेकर पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राणा रंधीर सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राणा रंधीर सिंह ने कहा कि मुबारकपुर की घटना जंगलराज रिटर्न की झलक है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में धारा 144 लागू, थाना प्रभारी सस्पेंड

'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का राज है. जिसने भी यह खबर सुनी है, उसके मन में डर और दहशत का माहौल है. महागठबंधन की सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मामले में विफल है. कानून मंत्री को यह छोटी घटना लगती है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उनको जब यह छोटी घटना लगती है तो बड़ी घटना क्या होती है?. उनकी संस्कृति में यह छोटी घटना हो सकती है क्योंकि उनलोगों ने तो लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. सरकार को इसे गंभीर घटना को लेकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.' - राणा रंधीर सिंह, भाजपा विधायक

बीजेपी विधायक ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : बीजेपी विधायक राणा रंधीर सिंह ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो समाधान यात्रा के नाम पर डीजीपी और मुख्य सचिव को साथ लेकर घूम रहे हैं. उन्हें काम करने का मौका नहीं देते हैं. उन्हें मुख्यालय में रहकर काम करने का मौका देना चाहिए. पिछले 17 सालों से मुख्यमंत्री यात्राओं के नाम पर अधिकारियों का काफिला साथ लेकर घूमते हैं. जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिला में एसपी रहते हीं हैं.

छपरा की घटना पर मचा है सियासी बवाल : बता दें कि छपरा के मुबारकपुर में तीन दिनों पूर्व तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक जख्मी है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. उस घटना के विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आरोपियों के अलावा अन्य ग्रामीणों के घर में आगजनी की है. उसके बाद मुबारकपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ हीं जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है.

बीजेपी विधायक ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

मोतिहारी: बिहार के सारण के मुबारकपुर में हुई घटना को लेकर एनडीए नेता सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महागठबंधन की सरकार को घेरने में लगे हैं. भाजपा नेता छपरा के मुबारकपुर की घटना को जंगलराज रिटर्न बता रहे हैं. इसको लेकर पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राणा रंधीर सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राणा रंधीर सिंह ने कहा कि मुबारकपुर की घटना जंगलराज रिटर्न की झलक है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में धारा 144 लागू, थाना प्रभारी सस्पेंड

'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का राज है. जिसने भी यह खबर सुनी है, उसके मन में डर और दहशत का माहौल है. महागठबंधन की सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मामले में विफल है. कानून मंत्री को यह छोटी घटना लगती है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उनको जब यह छोटी घटना लगती है तो बड़ी घटना क्या होती है?. उनकी संस्कृति में यह छोटी घटना हो सकती है क्योंकि उनलोगों ने तो लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. सरकार को इसे गंभीर घटना को लेकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.' - राणा रंधीर सिंह, भाजपा विधायक

बीजेपी विधायक ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : बीजेपी विधायक राणा रंधीर सिंह ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो समाधान यात्रा के नाम पर डीजीपी और मुख्य सचिव को साथ लेकर घूम रहे हैं. उन्हें काम करने का मौका नहीं देते हैं. उन्हें मुख्यालय में रहकर काम करने का मौका देना चाहिए. पिछले 17 सालों से मुख्यमंत्री यात्राओं के नाम पर अधिकारियों का काफिला साथ लेकर घूमते हैं. जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिला में एसपी रहते हीं हैं.

छपरा की घटना पर मचा है सियासी बवाल : बता दें कि छपरा के मुबारकपुर में तीन दिनों पूर्व तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक जख्मी है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. उस घटना के विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आरोपियों के अलावा अन्य ग्रामीणों के घर में आगजनी की है. उसके बाद मुबारकपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ हीं जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.