मोतिहारी: जिले में अपराधियों ने भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पुलवा घाट के समीप हुई है. मृतक मोतिउर्रहमान अपने गांव जयसिंहपुर रेतवा से मोतिहारी जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. मृतक मोतिउर्रहमान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे.
भाजपा नेता मोतिउर्रहमान को अपराधियों ने सीने में मार दी. गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के एक घंटे बाद भी पुलिस जब नहीं पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए मोतिउर्रहमान के शव को तुरकौलिया ले गए.
जमीन विवाद में हुई हत्या
घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2015 में गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में मुसत्जीब नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी. जिस घटना में मृतक मोतिउर्रहमान मुख्य अभियुक्त थे. जबकि कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने पंचायती कर मामले का सुलह कराया था. इसके बावजूद शुक्रवार को मोतिउर्रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पहले भी मिली थी धमकी
मृतक के भाई अनिसुर्रहमान ने बताया कि उनके पट्टीदारों के साथ बहुत पुराना जमीन विवाद है. जिस विवाद को लेकर उनके भाई की हत्या पट्टीदारों ने कर दी है. उन्होंने बताया कि पट्टीदारों से कई बार धमकी भी मिल चुकी थी.