ETV Bharat / state

शाहनवाज का राहुल पर हमला, 'गांधी के रास्ते पर 2 कदम भी चल लेते तो सत्याग्रह की जरूरत नहीं पड़ती - Etv Bharat Bihar

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने नाम के साथ गांधी जैसे शब्द का उपयोग करते हैं. अगर वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर दो कदम भी चल जाते, तो आज के दिन में कांग्रेस पार्टी को सत्याग्रह की जरुरत नहीं पड़ती. पढ़ें पूरी खबर...

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:24 AM IST

मोतिहारी: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bjp Spokesperson Shahnawaz hussain) ने मोतिहारी में बीजेपी की ओर से आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अपने नाम के साथ गांधी लगाते हैं. अगर वह गांधी जी के बताये रास्ते पर चले होते तो आज कांग्रेस पार्टी को सत्याग्रह करने की जरुरत नहीं पड़ती. भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पार्टी के नेता सड़क पर हंगामा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2022 मंजूर, टेक्सटाइल और लेदर उद्योगों को लगेंगे पंख


मंत्री शाहनवाज ने राहुल समेत कांग्रेस पर साधा निशाना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला (BJP SpokesPerson Attacks on Congress party) करते हुए कहा कि आज वे कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचार से बचने के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वे ऐसे युवा नेता हैं, जो नेशनल हेराल्ड में यंग इंडिया बनाकर गरीबों का पैसे को डकार गए. आज जब ईडी जांच कर रही है, तब पूरी कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने लगी है. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी से राहुल जी को यह संदेश देना चाहता हूं कि बापू के नाम के साथ गांधी लगा लेने से कुछ नहीं होगा. गांधीजी के बताये रास्ते पर चलना सीखें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ना किसी को फंसाती है, और ना ही किसी को बचाती है. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का हुआ उद्घाटन, जानें क्या होगा फायदा

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की करवाई गिनती: दरअसल, उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन जिले के गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में भाग लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया और राज्य में उद्योग लगाने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



मोतिहारी: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bjp Spokesperson Shahnawaz hussain) ने मोतिहारी में बीजेपी की ओर से आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अपने नाम के साथ गांधी लगाते हैं. अगर वह गांधी जी के बताये रास्ते पर चले होते तो आज कांग्रेस पार्टी को सत्याग्रह करने की जरुरत नहीं पड़ती. भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पार्टी के नेता सड़क पर हंगामा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2022 मंजूर, टेक्सटाइल और लेदर उद्योगों को लगेंगे पंख


मंत्री शाहनवाज ने राहुल समेत कांग्रेस पर साधा निशाना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला (BJP SpokesPerson Attacks on Congress party) करते हुए कहा कि आज वे कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचार से बचने के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वे ऐसे युवा नेता हैं, जो नेशनल हेराल्ड में यंग इंडिया बनाकर गरीबों का पैसे को डकार गए. आज जब ईडी जांच कर रही है, तब पूरी कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने लगी है. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी से राहुल जी को यह संदेश देना चाहता हूं कि बापू के नाम के साथ गांधी लगा लेने से कुछ नहीं होगा. गांधीजी के बताये रास्ते पर चलना सीखें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ना किसी को फंसाती है, और ना ही किसी को बचाती है. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का हुआ उद्घाटन, जानें क्या होगा फायदा

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की करवाई गिनती: दरअसल, उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन जिले के गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में भाग लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया और राज्य में उद्योग लगाने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.