ETV Bharat / state

Motihari News: भीम आर्मी ने डिप्टी स्पीकर को दिखाया काला झंडा, मांग पत्र को फाड़ने का लगाया आरोप - भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया

जेडीयू के भीम संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया है. जिस वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से बाहर निकाला. उन लोगों का कहना था कि लगातार हो रही हत्या और दलित बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामले को लेकर डिप्टी स्पीकर और वहां मौजूद मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपने गए थे, जिसे फाड़ दिया गया. इसी वजह से ऐसा करना पड़ा.

भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया
भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:27 PM IST

भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में आयोजित भीम संवाद कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मंत्री सुनील कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है. भीम आर्मी के सदस्यों ने उनको काला झंडा दिखाया. जिस वजह से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने भीम आर्मी के सदस्यों को कार्यक्रम हॉल से बाहर निकाला. भीम आर्मी के सदस्यों का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपे गए नौ सूत्री मांग पत्र को उन्होंने फाड़ दिया. जिस कारण काला झंडा दिखाया गया. हालांकि महेश्वर हजारी ने काला झंडा दिखाये जाने से इंकार किया.

ये भी पढ़ें: Motihari news: राधा मोहन सिंह बोले- 'अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए जाति-बिरादरी की बात करते कुछ नेता'

क्यों दिखाया काला झंडा?: विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मद्य निषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाने वाले भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय पासवान ने बताया कि वे अपने शिष्टमंडल के साथ महेश्वर हजारी एवं मंत्री सुनील कुमार को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा लेकिन उन लोगों ने बिना मांग पत्र देखे उसे फाड़ दिया. इस वजह से हम लोगों ने उनके कार्यक्रम में उन लोगों को काला झंडा दिखाया.

"मांग पत्र के माध्यम से वे लोग पिछले सात साल से लंबित अनुसूचित आयोग के गठन की मांग सरकार से करने के लिए आए थे. इसके अलावा आए दिन दलितों की हो रही हत्या और दलित बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामले को लेकर अपना मांग पत्र सौंपने गए थे, जिसे उनलोगों ने फाड़ दिया. इसी वजह से हमलोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाकर अपनी बात रखी"- विनय पासवान, नेता, भीम आर्मी

डिप्टी स्पीकर ने क्या बोला?: वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने भीम संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा काला झंडा दिखाये जाने से इंकार करते हुए कहा कि भीम आर्मी के लोगों ने अपनी मांग रखी थी. उनके कुछ सवाल थे, जिस पर अधिकारियों से बात हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

"काला झंडा नहीं दिखाया गया है. उन लोगों ने मांग रखी थी. कुछ सवाल थे उनके, उन प्रश्नों का जवाब दिया जा रहा है. अधिकारियों से हमने बात कर ली है. उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. काला झंडा नहीं दिखाया गया"- महेश्वर हजारी, उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा

मोतिहारी में जेडीयू का भीम संवाद कार्यक्रम: आपको बताएं कि जेडीयू दलित और महादलित को साधने के उद्देश्य से प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिसके तहत चकिया के एक विवाह भवन में भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया था. जिस कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मद्य निषेध मंत्री व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा, केसरिया विधायक सह भीम संवाद कार्यक्रम की संरक्षक शालिनी मिश्रा और जिला जदयू अध्यक्ष मंजू देवी समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे. कार्यक्रम चल रहा था और नेताओं का भाषण भी जारी था, इसी दौरान अचानक भीम आर्मी के सदस्यों का झुंड आया और मंच के पास पहुंचकर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी व मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे. उन लोगों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला.

भीम आर्मी ने महेश्वर हजारी को काला झंडा दिखाया

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में आयोजित भीम संवाद कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मंत्री सुनील कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है. भीम आर्मी के सदस्यों ने उनको काला झंडा दिखाया. जिस वजह से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने भीम आर्मी के सदस्यों को कार्यक्रम हॉल से बाहर निकाला. भीम आर्मी के सदस्यों का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपे गए नौ सूत्री मांग पत्र को उन्होंने फाड़ दिया. जिस कारण काला झंडा दिखाया गया. हालांकि महेश्वर हजारी ने काला झंडा दिखाये जाने से इंकार किया.

ये भी पढ़ें: Motihari news: राधा मोहन सिंह बोले- 'अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए जाति-बिरादरी की बात करते कुछ नेता'

क्यों दिखाया काला झंडा?: विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मद्य निषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाने वाले भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय पासवान ने बताया कि वे अपने शिष्टमंडल के साथ महेश्वर हजारी एवं मंत्री सुनील कुमार को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा लेकिन उन लोगों ने बिना मांग पत्र देखे उसे फाड़ दिया. इस वजह से हम लोगों ने उनके कार्यक्रम में उन लोगों को काला झंडा दिखाया.

"मांग पत्र के माध्यम से वे लोग पिछले सात साल से लंबित अनुसूचित आयोग के गठन की मांग सरकार से करने के लिए आए थे. इसके अलावा आए दिन दलितों की हो रही हत्या और दलित बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामले को लेकर अपना मांग पत्र सौंपने गए थे, जिसे उनलोगों ने फाड़ दिया. इसी वजह से हमलोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाकर अपनी बात रखी"- विनय पासवान, नेता, भीम आर्मी

डिप्टी स्पीकर ने क्या बोला?: वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने भीम संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा काला झंडा दिखाये जाने से इंकार करते हुए कहा कि भीम आर्मी के लोगों ने अपनी मांग रखी थी. उनके कुछ सवाल थे, जिस पर अधिकारियों से बात हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

"काला झंडा नहीं दिखाया गया है. उन लोगों ने मांग रखी थी. कुछ सवाल थे उनके, उन प्रश्नों का जवाब दिया जा रहा है. अधिकारियों से हमने बात कर ली है. उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. काला झंडा नहीं दिखाया गया"- महेश्वर हजारी, उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा

मोतिहारी में जेडीयू का भीम संवाद कार्यक्रम: आपको बताएं कि जेडीयू दलित और महादलित को साधने के उद्देश्य से प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिसके तहत चकिया के एक विवाह भवन में भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया था. जिस कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मद्य निषेध मंत्री व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा, केसरिया विधायक सह भीम संवाद कार्यक्रम की संरक्षक शालिनी मिश्रा और जिला जदयू अध्यक्ष मंजू देवी समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे. कार्यक्रम चल रहा था और नेताओं का भाषण भी जारी था, इसी दौरान अचानक भीम आर्मी के सदस्यों का झुंड आया और मंच के पास पहुंचकर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी व मंत्री सुनील कुमार को काला झंडा दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे. उन लोगों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.