मोतिहारी: बिहार में तेजी से कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का काम चल रहा है. 18 साल से ऊपर के तमाम लोग बढ़-चढ़कर टीका लगवा रहे हैं. इस बीच पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड संपूर्ण टीकाकरण वाला बिहार का पहला प्रखंड घोषित हुआ है. इस उपलब्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने ट्वीट कर बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से बचना है तो.. वैक्सीन ही है एक मात्र उपाय, पढ़िए.. क्या कहते हैं डॉक्टर ?
-
पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। बिहार का यह पहला प्रखंड है जिसने टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) June 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बनकटवा प्रखंड के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
">पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। बिहार का यह पहला प्रखंड है जिसने टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) June 27, 2021
बनकटवा प्रखंड के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। बिहार का यह पहला प्रखंड है जिसने टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) June 27, 2021
बनकटवा प्रखंड के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
लक्ष्य पूरा करने में कामयाबी
आपको बताएं कि पिछले दिनों जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वैक्सीनेशन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. जहां डीएम ने निर्देश दिया था कि 21 जून और 22 जून को प्रखंड बनकटवा में विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि प्रखंड को संपूर्ण टीकाकरण वाला प्रखण्ड घोषित किया जाए. आखिरकार प्रशासन की पहल रंग लाई और शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो सका.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभाकामनाएं
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए बनकटवा प्रखंड के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- "पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया. बिहार का यह पहला प्रखंड है, जिसने टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. बनकटवा प्रखंड के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मेरी शुभकामनाएं.
विभाग ने दिया टारगेट
राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने भी जिला प्रशासन की इस उपलब्धि की सराहना की है. इधर, सरकार के मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Corona: लोगों की लापरवाही पर डॉक्टरों ने किया आगाह, अगर स्थिति ऐसी बनी रहेगी तो जल्द आ जाएगा तीसरा वेब
कोरोना टेस्टिंग पर जोर
बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि इस जिले में प्रतिदिन लगभग 6000 टेस्टिंग हो रही है. डीएम ने कहा कि टेस्टिंग का कार्य टीकाकरण के समय भी वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जा रहा है. इससे टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है. जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाये जाने की बात बताई. डीएम ने 29 जून को जिला में लगभग 15 हजार टेस्टिंग करने का मुख्य सचिव को भरोसा दिया है.