मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur Police Station) में बीती रात जमीनी विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Attack On Police In Motihari) कर दिया. घटना में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई है. पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा
गांव में जांच करने पहुंची थी पुलिस : बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के बहुआरा गांव में जमीन को लेकर जुबैदा खातून और रामबाबू दास के बीच कुछ समय से विवाद चला आ रहा है. जिस संबंध में जुबैदा ने थाना में आवेदन दिया था. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच करने बीती रात कल्याणपुर पुलिस जांच करने गांव पहुंची थी. पुलिस ने रामबाबू से जमीनी विवाद की जानकरी ली. उसके बाद पुलिस जुबैदा के घर पहुंची और इस मामले में उससे पूछताछ की.
हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त : इस दौरान जुबैदा ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की. उसके बाद वहां उपस्थित उसके समर्थक और ग्रामीण हंगामा करने लगे. ग्रामीणों के हंगामा को देख पुलिस वहां से निकलने लगी. उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. लेकिन पुलिस ड्राइवर गाड़ी को हंगामें के बीच से निकालने में सफल रहा. ग्रामीणों के हमला में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही एसआई समीम अहमद, जय कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, हरमेस सिंह को हल्की चोट आई है.
''बहुआरा गांव की जुबैरा खातून ने जमीनी विवाद को लेकर एक आवेदन दिया था. जिसकी जांच करने एसआई समीम अहमद पुलिस बल के साथ गांव में गए थे. आरोपी रामबाबू दास से पूछताछ करने के बाद एसआई समीम अहमद आवेदिका जुबैदा खातून के पास पूछताछ करने पहुंचे थे. पूछताछ के दौरान ही जुबैदा शोर मचाने लगी और एसआई पर हमला कर दिया. जिस घटना में एसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस पर हमला करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.''- संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कल्याणपुर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP