मोतिहारी: कोरोना काल में ही चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी मंशा जता दी है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव को टालने के लिए राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी चल रही है. विपक्षी दलों के साथ एनडीए गठबंधन का घटल दल लोजपा भी चुनाव टालने की बात को कह रही है. वहीं भाजपा का कहना है कि चुनाव कराना या नहीं कराना किसी राजनीतिक दल के बस की बात नहीं है. चुनाव कराने का निर्णय चुनाव आयोग का है. चुनाव आयोग को जो भी निर्णय लेना है, वह लेगा.
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव इसी साल अक्टूबर महीने में में संभावित है. लेकिन विभिन्न राजनीतिक दल कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव टालने की बात कह रहे हैं. जिसे लेकर बयानबाजी का दौर चल रहा है. इन सबके बीच एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने राज्य में चुनाव कराने के मुद्दे पर गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है.
आयोग का चुनाव कराने का निर्णय होगा सर्वमान्य
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने राज्य में चुनाव को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेता ने चुनाव आयोग के बैठक में अपनी बातें रखी हैं. अब आयोग को निर्णय लेगा कि चुनाव कराना है या नहीं. चुनाव आयोग का जो निर्णय होगा वह पार्टी कबूल करेगी.