मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के एक 8 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. बच्ची जिले के शिकारगंज के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव दम्पति की बेटी है. वह अपने माता-पिता के साथ डायट भवन में ही आइसोलेशन सेंटर में भर्त्ती है. बच्ची के माता-पिता का कोरोना जांच रिपोर्ट 3 मई को आई थी. उसके बाद बच्ची का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया है.
कोरोना पॉजिटिव दम्पति की बच्ची है संक्रमित
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि बच्ची के माता-पिता दिल्ली से आए थे, जिनका कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि बच्ची को उसके माता-पिता के साथ ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
दस लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आया है पॉजिटिव
बता दें कि जिले के 10 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की मौत हो गई है, जबकि बंजरिया के जटवा के दो और अरेराज के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की दुसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.