मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक 288 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को 241 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. बुधवार को ठीक होने वालों में 238 होम आइसोलेशन में थे. जबकि तीन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जिला में अप्रैल माह में अभी तक 3566 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 971 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं.
ये भी पढ़ें..बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
मोतिहारी बना हुआ है कोरोना का हॉट स्पॉट
जिले में बुधवार को मोतिहारी में 98, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 33, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल में 18, पीपराकोठी में 12, ढाका और बंजरिया में 10-10, फेनहारा, आदापुर व छौड़ादानों में नौ-नौ, सुगौली, तुरकौलिया, चिरैया में आठ-आठ, रक्सौल और चकिया में छह -छह, रामगढ़वा, अरेराज, पकड़ीदयाल में पांच-पांच, केसरिया, संग्रामपुर, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल व पताही में चार-चार, मेहसी में तीन, मधुबन, कोटवा, कल्याणपुर, हरसिद्धि व पहाड़पुर में दो-दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें..जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं लालू यादव, बेल बॉन्ड भरने की अड़चन हुई दूर
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2520
जिला में बुधवार को कोरोना के 288 संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2520 हो गई है. जिसमें 113 मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, 2393 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं जिला में कोरोना संक्रमित 42 मरीजों की मौत हुई है.