मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन में अगलगी की घटना (Ghorasahan fire incident) में दो घर और तीन दुकानें जलकर राख हो गई. अगलगी के बाद अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. तेज हवा के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से आग को फैलने से रोकने में सफलता पाई.
ये भी पढ़ें- Fire In Patna: मोबाइल टावर से लगी ऑटो गैराज में भीषण आग, 20 गाड़ियां जलकर राख
अगलगी में तीन दुकान जलकर राख: आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आगलगी की घटना घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक के पीछे सब्जी मंडी में घटी है. बताया जाता है कि शाम के समय घोड़ासहन जीआरपी बैरक के पीछे के सब्जी मंडी से स्थानीय लोगों ने तेज धुआं उठते देखा. लोग जबतक कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज होने लगी. हवायें तेज चल रही थी. जिस कारण आग एक-एक कर घर और दुकानों को अपने चपेट में लेने लगी.
आग पर पाया गया काबू: स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफलता पाई. घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. दो घर और तीन दुकानें जली है. अगलगी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अगलगी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
"आग पर काबू पा लिया गया है. दो घर और तीन दुकानें जली है. अगलगी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अगलगी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है."- संतोष शर्मा, घोड़ासहन थानाध्यक्ष