ETV Bharat / state

दरभंगा: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, ऑटो सवार सभी घायल

सोमवार की सुबह दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ (एनएच 527 बी) पर ऑटों में किसी बड़े वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं.

darbhanga
दरभंगा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:08 PM IST

दरभंगा (केवटी): सोमवार की सुबह दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ (एनएच 527 बी) पर पराडीह स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दरभंगा की ओर से आ रही एक ऑटो को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने धक्का मार दिया. इस टक्कर में ऑटो में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए. इस दौरान एक घायल महिला की मौत हो गई.

घायल महिला की मौत इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराने के तुरंत बाद हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी यात्री सिमरिया से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. इसी दौरान दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ पर यह हादसा हुआ. सूचना पर घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने केवटी सीएचसी में भर्ती कराया. जहां बिंदा राम की पत्नी 45 वर्षीय उर्मिला देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उर्मिला की मौत डीएमसीएच में इलाज प्रारंभ होते ही हो गई.

मधुबनी जिला के हैं सभी ऑटो सवार
ऑटो में सवार सभी लोग मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र स्थित कठैला गांव के निवासी हैं. घटना में गणेश राम की पत्नी लालो देवी, भोगी राम की पत्नी उर्मिला देवी, विलास राम की पत्नी पूनम देवी, पंचू राम की पत्नी मंजू देवी, नारायण राम की पत्नी रामपरी देवी, रमन कुमार, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी घायल है. ये सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं. वहीं घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया.

दरभंगा (केवटी): सोमवार की सुबह दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ (एनएच 527 बी) पर पराडीह स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दरभंगा की ओर से आ रही एक ऑटो को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने धक्का मार दिया. इस टक्कर में ऑटो में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए. इस दौरान एक घायल महिला की मौत हो गई.

घायल महिला की मौत इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराने के तुरंत बाद हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी यात्री सिमरिया से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. इसी दौरान दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ पर यह हादसा हुआ. सूचना पर घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने केवटी सीएचसी में भर्ती कराया. जहां बिंदा राम की पत्नी 45 वर्षीय उर्मिला देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उर्मिला की मौत डीएमसीएच में इलाज प्रारंभ होते ही हो गई.

मधुबनी जिला के हैं सभी ऑटो सवार
ऑटो में सवार सभी लोग मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र स्थित कठैला गांव के निवासी हैं. घटना में गणेश राम की पत्नी लालो देवी, भोगी राम की पत्नी उर्मिला देवी, विलास राम की पत्नी पूनम देवी, पंचू राम की पत्नी मंजू देवी, नारायण राम की पत्नी रामपरी देवी, रमन कुमार, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी घायल है. ये सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं. वहीं घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.