खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा हुआ है. जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है. ट्रैक्टर पर सवार दूसरे पुत्र ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
खगड़िया में मां बेटे की मौत: दरअसल, सलारपुर निवासी महेश्वर सिंह का पूरा परिवार एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जलावन लाने जा रहा था. ट्रैक्टर पर मां के साथ दो बेटा और एक बेटी सवार थी. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर उपधारा पर बने पुल के ढलान पर पलट गई. इस घटना में मां बेटे की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोग ट्रैक्टर से कूदकर जान बचायी. ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण महेश्वर सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सुमन देवी और उनके 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई.
जलावन लाने जा रहा था पूरा परिवार: बताया जाता है कि हादसे के वक्त ट्रॉली में बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र राजा कुमार उसके नीचे दब गया था. मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी भी मौत हो गई. इसके अलावा इंजन पर बैठे अन्य लोग कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन महेश्वर सिंह के दूसरे पुत्र रामू कुमार भी जख्मी है और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. पुत्री काजल कुमारी बाल बाल बच गई.
प्रशासन से मुआवजा की मांग: लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. जिस पर परबत्ता थाना पुलिस ने समुचित आश्वासन दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
"हादसे से वक्त मृतक महिला का एक अन्य पुत्र पर भी ट्रैक्टर पर सवार था. जिसने कूद कर अपने जान बचाई है. हालांकि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है."-सुनील कुमार, परिजन
इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, बारात से लौटने के दौरान ट्रैक्टर से टकरायी कार
इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में डूबने से दो बच्चों की मौत, बौरना घाट पर पैर फिसलने से हुआ हादसा - Death Due To Drowning In Khagaria