दरभंगा: बिहार में मानसून सक्रिय (Monsoon in Bihar) हो गया है. मानसून की बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, मानसून के आगमन के साथ ही नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खुलनी शुरू हो गई है.
शहर के कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय लोग नगर परिषद की व्यवस्था को दोषी ठहरा कर अपनी परेशानी बयां कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...पूर्व मध्य रेल ने की मानसून से निपटने की तैयारी, ट्रेनों के सुचारू परिचालन को लेकर उठाये कदम
दुर्घटना का बना रहता है डर
दरअसल, दरभंगा लहेरियासराय (Laheriasarai) को जोड़ने के कारण इस पथ पर हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सड़क पर जलजमाव के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन मालिक को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. दूसरी तरफ सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
'यह जलजमाव पिछले कई दिनों से है. ऐसा लग रहा है कि दरभंगा नगर निगम प्रशासन की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही है. जबकि इस सड़क से जिले के वरीय अधिकारी हमेशा गुजरते हैं. फिर भी वीआईपी सड़क का हाल नरकीय बना हुआ है. अगर समय पर नालों की सफाई कर दी जाती तो बारिश खत्म होते ही पानी निकल जाता. लेकिन निगम प्रशासन ने नाले की ठीक से सफाई नहीं कर अपने हाल पर छोड़ दिया है.- बालेंदु झा, स्थानीय
निगम प्रशासन ने नाले को अपने हाल पर छोड़ा
गौरतलब है कि नगर निगम व जनप्रतिनिधियों की ओर से शहर को जलजमाव से मुक्त करने के सैकड़ों दावे किये जाते हैं. इधर, एमएल एकेडमी के सामने शहर के इस वीआईपी रोड का यह हाल है तो अन्य सड़कों और मुहल्लों के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.
अगले 72 घंटों के लिए जारी Red Alert
बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) इस वर्ष समय से पहले प्रवेश कर चुका है. उसकी सक्रियता भी अभी काफी अधिक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि बारिश के कारण राज्य के निचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से यातायात बाधित होने, बिजली सेवा प्रभावित होने एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.