दरभंगाः भू-माफियाओं के जरिए शहर के बड़े नालों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर वार्ड पार्षद जयंती देवी और उनके प्रतिनिधि भगवान लाल ठाकुर अनशन पर बैठ गए हैं. नगर निगम के मेन गेट पर अनशन पर बैठै इन पार्षदों का नगर विधायक संजय सरावगी ने भी समर्थन किया है.
दरअसल बड़े नालों पर अतिक्रमण करके उसकी जगह छोटे नालों के निर्माण में 40 लाख की बर्बादी हो रही है. जिसके विरोध में वार्ड 2 की पार्षद जयंती देवी और उनके प्रतिनिधि भगवान लाल ठाकुर नगर निगम के मेन गेट पर अनशन पर बैठ गए हैं. भू-माफियाओं के जरिए शहर के बड़े नालों को भरकर अवैध पक्के नाले के निर्माण की वजह से यहां जलजमाव की समस्या से लोग हमेशा जूझते हैं. इस बार भी वही स्थिति होने वाली है.
सदर एसडीओ ने भी नहीं सुनी बात
वार्ड 2 की पार्षद जयंती देवी ने कहा कि उनके वार्ड में जो बड़े नाले थे, उन सबको भर कर भू-माफियाओं ने मकान बना लिए हैं. इस अतिक्रमण के कारण जलजमाव की बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है. उन्होंने इस समस्या को कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन के सामने उठाया. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. उल्टे सदर एसडीओ ने आकर छोटे नाले बनवाने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए वे अनशन पर बैठी हैं.
ये भी पढ़ेंः PM के साथ हुई बैठक में CM नीतीश ने रखी कई मांग, कहा- उद्योग लगवाने में मदद करे केंद्र
40 लाख रुपये की होगी बर्बादी
पार्षद के प्रतिनिधि भगवान लाल ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से ही उनके वार्ड में बड़े नालों पर 2 पुल बने हुए हैं. पुल आज भी है लेकिन उनके दोनों ओर भू-माफियाओं का अतिक्रमण है. माफियाओं ने नालों पर घर बना कर बेच दिया. इससे हमेशा जलजमाव हो जाता है. दूसरी तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाने के बजाए 40 लाख रुपये से छोटे नाले बनवा रहा है. बारिश में नाले नीचे होंगे और पानी ऊपर उफना रहा होगा. इससे कोई फायदा नहीं होगा बल्कि पैसे की बर्बादी होगी.
'डीएम के आदेश का भी नहीं हुआ पालन'
उधर, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने नगर निगम के मेन गेट पर जाकर अनशनकारियों से मुलाकात की. विधायक ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने को लेकर डीएम ने निगम के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. लेकिन सफाई नहीं हुई और न ही नालों पर से अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त को यहां आकर पार्षद का अनशन तोड़वाना चाहिए.