दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आदेशानुसार शुक्रवार को विशनपुर थाने को सेनेटाइज किया गया. इस दौरान यहां ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया गया.
पुलिसकर्मियों को बताया गया कोरोना से बचाव के उपाय
पुलिसकर्मी दिन भर क्षेत्र में रहते हैं. लिहाजा प्रतिदिन कई लोगों से उनका सामना होता है. ऐसे में उन्हें भी संक्रमण का खतरा रहता है. इसे देखते हुए पुलिसकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए. पुलिसकर्मियों को मास्क या गमछे से नाक-मुंह ढकने के साथ-साथ हाथों को लगातार सेनेटाइज करने को कहा गया.
विशेष अभियान चलाकर किया गया सैनेटाइजेशन
बता दें कि विशेष अभियान चलाकर विशनपुर थाना के अलावा जिले के सभी थाना-ओपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल कार्यालय सहित कई सरकारी आवासों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है.