दरभंगा: 2021-22 का बजट पारित कराने के लिए बुलाई गई दरभंगा नगर निगम के बोर्ड की बैठक हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई. अब यह बैठक 27 मार्च को होगी. जैसे ही यह बैठक शुरू हुई पार्षद कूड़ा-कचरा फैलाने को लेकर दुकानदारों को भेजी गई नोटिस और उन पर लगाए गए जुर्माने को लेकर हंगामा करने लगे. पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर नोटिस भेजने और जुर्माना लगाने में भेदभाव करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- चनपटिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर चर्चा
'नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नियमों का उल्लंघन कर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत दुकानदारों को नोटिस भेजी जा रही है और उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको भी इस पर आपत्ति है, वह अपनी लिखित शिकायत नगर निगम में दर्ज करवा सकते हैं. उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.'- मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त
बैठक के दौरान नोकझोंक
वहीं, हंगामे के दौरान नगर निगम के कई पार्षदों और नगर आयुक्त मानेश कुमार मीणा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. कई पार्षद आपस में भी उलझ गए तो वहीं एक महिला पार्षद की मेयर बैजंती देवी खेड़िया के साथ भी नोकझोंक हो गई. आखिरकार बैठक में शामिल होने आए अधिकतर पार्षद सदन से वाक आउट कर गए. जिसकी वजह से बजट पारित नहीं हो सका और यह बैठक स्थगित कर दी गई.
जानबूझकर भेज रहा है नोटिस
वार्ड 40 की पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि नगर निगम दुकानदारों को प्रताड़ित करने की नीयत से जानबूझकर नोटिस भेज रहा है और उनसे जुर्माना वसूल रहा है. उन्होंने कहा कि बिना जाने-समझे कहीं दुकानदार तो कहीं मकान मालिक को नोटिस भेजी जा रही है. उन्होंने कहा के नगर निगम इस नोटिस को वापस लें तभी जाकर पार्षद सदन में जाएंगे और बजट पारित होगा.