दरभंगा: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. आतंकियों के द्वारा अभी तक बिहार के 5 श्रमिकों को गोली मारी (Terrorists Shot Bihari Workers) गयी है. जिसमें चार की मौत हो गयी जबकि एक घायल है. आतंकियों के दहशत से प्रदेश के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. इसको लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमलावर है. जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने कहा कि- 'बिहार-यूपी के निहत्थे मजदूरों को आतंकवादी मार कर पहलवान बन रहे हैं. जल्द ही उनका सफाया हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें- कश्मीर से लौटे युवक ने कहा- 'बेहद खराब हैं हालात, पहले नाम पूछते हैं.. फिर गोली मार देते हैं आतंकी'
बता दें कि केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह मंगलवार को दरभंगा पहुंचे. जहां जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के द्वारा मारे गये बिहारी श्रमिकों पर बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों का जल्दी सफाया होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत और बिहार-यूपी के मजदूर कश्मीर में घूमने नहीं जाते बल्कि रोजी-रोटी कमाने जाते हैं. इसके साथ ही वे कश्मीर के विकास में भी अपना योगदान देते हैं, लेकिन आतंकी उनकी हत्या कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का चेहरा सामने दिख रहा है. जो गरीब अपने बाल-बच्चों को पालने के लिए जाते हैं. उनको टारगेट किया जा रहा है. वह कश्मीर की तरक्की में भी योगदान देते हैं. निहत्थे को मार कर आतंकी पहलवान बन रहे हैं. देश में इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही आतंकियों का खात्मा होगा. वे यह न समझें कि हमारे देश में लोगों के बीच कोई विभाजन हो सकता है. इसमें बिहारी और कश्मीरी की बात नहीं है. बिहार और कश्मीर सब हिंदुस्तान का हिस्सा है. बिहार और कश्मीर मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करेगा और आतंकवाद का सफाया होगा.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम