दरभंगा: बिहार में आए दिन रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान लोगों की जान जा रही है. इसके बावजूद लोग सर्तक नहीं रह रहे है. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान सकतपुर थाना क्षेत्र के बहीका गांव निवासी शहजादी खातून और रौशन खातून वहीं उनके संग मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बच्चों का इलाज़ DMCH में चल रहा है.
इसे भी पढ़े- Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर जा रही थी दोनों
अस्पताल में भर्ती परिजन को देख लौट रही थी: मिली जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय से दरभंगा आ रही कोकलता जयनगर एक्सप्रेस को लेकर दोनार रेलवे गुमटी को बंद किया गया था. उसी दौरान महिलाएं अपने बच्चों के संग रेलवे लाइन पार करने लगी. तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दोनों महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा कि सभी घायल सकतपुर थाना क्षेत्र के बहीका गांव निवासी है. सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे. दोनों अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को देख कर वापस घर लौट रहे थे. हादसे में एक बच्चा का दोनों हाथ कट गया है. वहीं एक के सर में गंभीर चोट आई है.
लापरवाही से गई जान: वहीं, प्रत्यक्षदर्शी सरफराज आलम ने बताया कि "कोलकाता एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी. इस दौरान चालक द्वारा तेज हॉर्न भी बजाया रहा था. लेकिन वह सामने से नहीं हटी. जिस कारण यह हादसा हो गया. घटना के बाद पुलिस भी देरी से यहां पहुंची. इस हादसे में कुल 4 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसमें दो बच्चे और दो वयस्क हैं".