दरभंगा: शनिवार को नेपाल से आए प्रवासी मजदूरों को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की तत्परता से गांव में आने से पहले ही गांव के मुख्य द्वार पर रोक दिया गया. जिसके बाद इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर को दी गई. जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की एक टीम ने नेपाल से आए दो व्यक्तियों की जांच की. दोनों व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
मजदूरों की बढ़ी चिंता
बता दें यह दोनों व्यक्ति नेपाल से अपने गांव भरौल जा रहे थे. लॉक डाउन की अवधी को बढ़ता देख बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की चिंता बढ़ रही है. जिसके बाद बाहर कमाने गए सभी प्रवासी मजदूर अपने गांव और घर की ओर रुख कर रहे हैं.
मुखिया ने दी सूचना
बता दें नेपाल से आए 2 मजदूर अपने घर दरभंगा के भरौल गांव आ रहे थे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि की ओर से बनाए गए निगरानी टीम के सदस्यों ने गांव के बाहर ही मुख्य द्वार पर उन दोनों व्यक्तियों को रोककर इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी. जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा दिया गया है.