ETV Bharat / state

दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का समापन, इन शॉर्ट फिल्मों ने जीता लोगों का दिल - मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

दो दिवसीय आयोजित मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का समापन रविवार को हो गया. इस फेस्टिवल में पांच लघु फिल्में दिखाई गई. इन फिल्मों को सामाजिक जागरूकता के आधार पर बनाया गया है.

दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल संपन्न
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:49 PM IST

दरभंगा: मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा की ओर से आयोजित दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का समापन रविवार हो गया. इसमें कुल पांच लघु फिल्में 'फेर हेतइ भोर', 'एमबीए कनिया सीए बर', 'गोरकी', 'कवि कल्पना', 'और 'पुनर्जन्म' दिखाई गई. अंतिम दिन मैथिली फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिये प्रयासों और नयी तकनीक के प्रयोग पर भी चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में कई मैथिली फिल्मकारों, कलाकारों और लेखकों ने शिरकत की.

darbhanga
दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

'मैथिली सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है'
मैथिली फिल्म अभिनेत्री गीता मिश्रा ने कहा कि मैथिली सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है. मैथिली समाज में अभी भी दहेज और भ्रूण हत्या जैसी कई कुरीतियां मौजूद हैं. ऐसे विषयों पर छोटी-छोटी संदेशपरक फिल्में बनाई जा सकती हैं, जिन्हें लोग यूट्यूब जैसी वेबसाइट पर देख सकते हैं. बस जरूरत है ईमानदार प्रयास की.

दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल संपन्न

'भोजपुरी फिल्मों प्रचार-प्रसार बहुत ज्यादा है'

निर्माता-निर्देशक और लेखक अमर ज्योति झा ने कहा कि अधिकतर मैथिली फिल्में बनी-बनाई लकीर पर बन रही हैं. इसलिए लोग इन्हें कम देखते हैं. भोजपुरी पर हम लाख अश्लीलता का आरोप लगाए, उसका प्रचार-प्रसार बहुत ज्यादा है. आज कि सिनेमा तकनीक, स्क्रिप्ट और अभिनय में नए-नए प्रयोग किए जा रहे है. मैथिली फिल्मकारों को भी उसे अपनाना होगा.

darbhanga
मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल में मौजूद लोग

दरभंगा: मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा की ओर से आयोजित दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का समापन रविवार हो गया. इसमें कुल पांच लघु फिल्में 'फेर हेतइ भोर', 'एमबीए कनिया सीए बर', 'गोरकी', 'कवि कल्पना', 'और 'पुनर्जन्म' दिखाई गई. अंतिम दिन मैथिली फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिये प्रयासों और नयी तकनीक के प्रयोग पर भी चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में कई मैथिली फिल्मकारों, कलाकारों और लेखकों ने शिरकत की.

darbhanga
दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

'मैथिली सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है'
मैथिली फिल्म अभिनेत्री गीता मिश्रा ने कहा कि मैथिली सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है. मैथिली समाज में अभी भी दहेज और भ्रूण हत्या जैसी कई कुरीतियां मौजूद हैं. ऐसे विषयों पर छोटी-छोटी संदेशपरक फिल्में बनाई जा सकती हैं, जिन्हें लोग यूट्यूब जैसी वेबसाइट पर देख सकते हैं. बस जरूरत है ईमानदार प्रयास की.

दो दिवसीय मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल संपन्न

'भोजपुरी फिल्मों प्रचार-प्रसार बहुत ज्यादा है'

निर्माता-निर्देशक और लेखक अमर ज्योति झा ने कहा कि अधिकतर मैथिली फिल्में बनी-बनाई लकीर पर बन रही हैं. इसलिए लोग इन्हें कम देखते हैं. भोजपुरी पर हम लाख अश्लीलता का आरोप लगाए, उसका प्रचार-प्रसार बहुत ज्यादा है. आज कि सिनेमा तकनीक, स्क्रिप्ट और अभिनय में नए-नए प्रयोग किए जा रहे है. मैथिली फिल्मकारों को भी उसे अपनाना होगा.

darbhanga
मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल में मौजूद लोग
Intro:दरभंगा। मैथिली फ़िल्म अकादमी दरभंगा की ओर से आयोजित दो दिवसीय मैथिली लघु फ़िल्म फेस्टिवल का समापन रविवार की शाम हो गया। इसमें कुल पांच लघु फिल्में 'फेर हेतइ भोर', 'एमबीए कनिया सीए बर', 'गोरकी', 'कवि कल्पना', 'और 'पुनर्जन्म' दिखाई गयी। अंतिम दिन मैथिली फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिये प्रयासों और नयी तकनीक के प्रयोग पर भी चर्चा हुई। इसमें देश के कई इलाकों से आये मैथिली फिमकारों, कलाकारों और लेखकों ने शिरकत की।


Body:मैथिली फ़िल्मअभिनेत्री गीता मिश्रा ने कहा कि मैथिली सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है। मैथिली समाज में अभी भी दहेज और भ्रूण हत्या जैसी कई कुरीतियां मौजूद हैं। ऐसे विषयों पर छोटी-छोटी संदेशपरक फिल्में बनाई जा सकती हैं जिन्हें लोग यूट्यूब जैसी वेबसाइट पर देख सकते हैं। बस ज़रूरत है ईमानदार प्रयास की।


Conclusion:वहीं, निर्माता-निर्देशक और लेखक अमर ज्योति झा ने कहा कि अधिकतर मैथिली फिल्में बनी-बनाई लकीर पर बन रही हैं। इसलिए लोग इन्हें कम देखते हैं। भोजपुरी पर हम लाख अश्लीलता का आरोप लगाए, उसका प्रचार-प्रसार बहुत ज़्यादा है। आज का सिनेमा तकनीक, स्क्रिप्ट और अभिनय में नए-नए प्रयोग कर रहा है। मैथिली फिल्मकारों को भी उसे अपनाना होगा।

बाइट 1- गीता मिश्र, मैथिली फ़िल्म अभिनेत्री
बाइट 2- अमर ज्योति झा, फिल्मकार

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Last Updated : Sep 8, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.