ETV Bharat / state

दरभंगा: पैसों के लालच में मौसेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा - हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार

पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई.

मौसेरे भाई को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 5:24 PM IST

दरभंगा: जिले में सोमवार को पिछले सप्ताह हुए हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पैसे के लालच में दो भाईयों ने अपने ही मौसेरे भाई का हत्या कर दिया था. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक पिकअप गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई. वहीं, मामले में अशोक पेपर मिल पतोर ओपी थाने में 17 नवंबर को मधुबनी जिला के बिस्फी ओपी थाना क्षेत्र के औसी गांव निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र अशोक महतो और संतोष महतो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें- 'धान के कटोरे' में शिमला मिर्च की खेती कर किसान खुद बदल रहे अपनी तकदीर

'पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या'
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में दोनों भाईयों ने पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.

दरभंगा: जिले में सोमवार को पिछले सप्ताह हुए हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पैसे के लालच में दो भाईयों ने अपने ही मौसेरे भाई का हत्या कर दिया था. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक पिकअप गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव निवासी किशन महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गई. वहीं, मामले में अशोक पेपर मिल पतोर ओपी थाने में 17 नवंबर को मधुबनी जिला के बिस्फी ओपी थाना क्षेत्र के औसी गांव निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र अशोक महतो और संतोष महतो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें- 'धान के कटोरे' में शिमला मिर्च की खेती कर किसान खुद बदल रहे अपनी तकदीर

'पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या'
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में दोनों भाईयों ने पैसे के लालच में मौसेरे भाई की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.

Intro:दरभंगा पैसे के लालच में परकर दो भाइयों ने अपने ही मौसेरे भाई को की हत्या कर लाश को झाड़ी में फेंक दिया। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया की दरभंगा जिला के पतोर ओपी अंतर्गत सुरहाचट्टी मोड़ के निकट एक व्यक्ति की लाश बरामद किया गया था। जिसको लेकर मधुबनी जिला के बिस्फी ओपी क्षेत्र के औसी गांव के रहने वाले विष्णु देव महतो के पुत्र अशोक महतो और संतोष महतो को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों पर अशोक पेपर मिल पतोर ओपी थाना में 17 नवंबर को दर्ज कराया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मरने वाले की पहचान मधुबनी जिले के लखनोर थाना क्षेत्र के परमेश्वरा गांव के रहने वाले किशन महतो के पुत्र श्रवन महतो के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में अशोक महतो द्वारा कांड में अपनी तथा अपने भाई संतोष महत्व के साथ मिलकर मृतक श्रवण कुमार महतो की हत्या करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आया कि मृतक तीन चार लाख रुपए इकट्ठा कर पैसे को जयपुर भेजने हेतु अपने मोसेरे भाई अशोक महतो को बोला था और अशोक महतो, संतोष महतो जो अपनी पिकअप गाड़ी के कर्ज से परेशान था। मृतक के पास तीन चार लाख रुपए देखकर लालच में आ गया और घटनास्थल पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। यहां तक के पिकअप गाड़ी से उसका सर कुचल कर उसकी शिनाख्त मिटाने की कोशिश की और पैसा लेकर भाग गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस इसको लेकर चौकीदार विजय कुमार पासवान के फर्द बयान पर अपराध कर्मियों के विरुद्ध किया गया था। अज्ञात हत्याकांड का सफल उद्भेदन 1 सप्ताह के अंदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक सदर थानाध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक मनजीत, विनोद कुमार, अवधेश राम की अहम भूमिका थी। उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना में उपगोग पिकअप गाड़ी मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद कर लिया गया है। अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी।

Byte --------- योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगाBody:NOConclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.