दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री केयर फंड से मिले 25 वेंटीलेटर आखिरकार चालू कर दिया गया है. इसके चालू हो जाने से कोरोना से संक्रमित मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही आईसीयू युक्त वेंटिलेटर को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए कोरोना वार्ड के निचले तले में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: पटना के निजी अस्पतालों में 'NO ENTRY', जिंदगी की जंग लड़ रहे कोविड मरीजों में मायूसी
अस्पताल प्रशासन ने कई कर्मियों की नियुक्ति
दरअसल, प्रधानमंत्री केयर फंड से मिले 25 वेंटीलेटर को चालू करने में कुछ तकनीकी समस्या आ रही थी. जिसके चलते दो बार ड्राई रन होने के बावजूद भी चालू नहीं हो सका. लेकिन 22 मई की रात्रि सभी तकनीकी समय को दूर करते हुए ड्राई रन किया गया. जिसकी सफलता के बाद रविवार को पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर पर 2 मरीज को रखा गया था. इसके साथ ही वेंटिलिटेर सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कई कर्मियों की नियुक्ति की है.
ये भी पढ़ें: बगहा में अस्पतालों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज
मरीजों को 35 वेंटिलेटर का मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फण्ड से मिले सभी 25 वेंटिलिटेर को चालू कर दिया गया है. इसके चालू होने से डीएमसीएच में सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 35 वेंटिलेटर हो गया है. इसके शुरू हो जाने से बड़ी राहत महसूस की जा रही है. साथ ही शुरू हुए वेंटिलेटर की सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पताल अधीक्षक के माध्यम से नए मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है.