दरभंगा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके शिष्य स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी ललितेश्वरी चरण सिन्हा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. जन जागरण परिषद की ओर से ललितेश्वरी चरण सिन्हा के पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दरभंगा नगर निगम के पूर्व उपमहापौर प्रबोध कुमार सिन्हा ने की. अतिथियों ने महात्मा गांधी और ललितेश्वरी चरण सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें- सदाकत आश्रम के बाहर मानव श्रृंखला में नहीं पहुंचे कांग्रेसी, कुछ ही कार्यकर्ता हुए शामिल
'महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संघर्ष को बिहार में नेतृत्व प्रदान करने वाले ललितेश्वरी चरण सिन्हा का आज ही के दिन 1993 में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संबोधन के दौरान निधन हो गया था. इसी दिन की स्मृति में हर साल महात्मा गांधी और ललितेश्वरी चरण सिन्हा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.' अमिताभ कुमार सिन्हा, सचिव, जन जागरण परिषद
नई पीढ़ी को महात्मा गांधी से लेनी चाहिए शिक्षा
वहीं, नगर निगम के पूर्व उपमहापौर प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी और ललितेश्वरी चरण सिन्हा का जीवन सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ललितेश्वरी चरण सिन्हा महात्मा गांधी के अनन्य शिष्य थे और उन्होंने बिहार में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया. साथ ही कहा कि दोनों ही विभूतियों का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है.