दरभंगा: नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को चर्चा होगी. यह बैठक दरभंगा समाहरणालय में आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि नगर निगम के 48 में से 24 पार्षदों महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-no-confidence-against-meyer-pkg-7203718_28082020152214_2808f_01595_810.jpg)
महापौर बैजंती देवी खेड़िया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जिसे लेकर महापौर और विपक्षी खेमे में जोर-आजमाइश जारी है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पार्षदों में से एक वार्ड संख्या 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी भी पार्षद की बात नहीं सुनती हैं. साथ ही मनमाने ढंग से फैसले करती हैं.
'कल की बात कल होगी'
पार्षद मधुबाला सिन्हा ने कहा कि कोरोना से शहर में 11 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन अब तक वो किसी भी परिजनों का हाल जानने भी नहीं पहुंची हैं. हम लोगों ने आजिज आकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे पार्षदों सम्मान करती हैं, कल की बात कल ही होगी.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-no-confidence-against-meyer-pkg-7203718_28082020152214_2808f_01595_975.jpg)
'विधिसम्मत की जाएगी कार्रवाई'
वहीं दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि उन्होंने आज ही नगर आयुक्त का कार्यभार संभाला है. कल अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक रखी गई है. उस पर चर्चा होगी साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.