दरभंगा: जिले में 3 बच्चों की कमला नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं परिजन इस घटना के बाद से सदमे में हैं. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई. पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चियों की हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के बिरौल प्रखंड के पड़री गांव का है. जहां में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों को पता चला कि स्नान करने गए तीन बच्चे की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि गांव की अंजली कुमार 8 साल, नंदनी कुमारी 10 साल और दुर्गा कुमारी 8 साल की लड़की थी. ये 3 सहेली कमला नदी में स्नान करने गयी थी. इस दौरान तीनों खेलने लगी. तभी एक बच्ची का पैर गहरे पानी मे फिसल गया और वो डूबने लगी. इसके बाद दोनों बच्चियों ने उसको बचाने के प्रयास किया लेकिन वो दोनों भी घटना की शिकार हो गई. जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
लोग कर रहे हैं प्रशासन से मुआवजे की मांग
गांव के मुखिया धीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि तीनों सहेली खेलते हुए पानी में गिर गई, जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन पीड़ित परिवार को मुआवजा देना चाहिए.
घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के दादा घुट्टन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने ही नदी में कूदकर तीनों बच्चियों की लाशों को निकालकर लाए. काफी खोजबीन के बाद तीनों लड़कियों का शव पानी से निकाला गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.