दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर घर से जेवरात सहित दो लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. इस बात की जानकारी गृहस्वामी को तब हुई, जब वे शनिवार को दो महीने के बाद अपने घर पहुंचे. मामला कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार पंचायत का है.
टेकटार पंचायत के मधुपुर गांव निवासी अनिल कुमार झा और उनके बड़े भाई का घर 6 मार्च से बंद पड़ा था. शनिवार की सुबह जब अशोक कुमार झा दरभंगा से गांव पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं. अलमारी भी खुला पड़ा था. जिसके बाद अनिल कुमार झा ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई को दी. घरवालों ने बताया कि अलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद समेत लगभग बारह लाख रुपये की कीमत के सामान चोरी हो गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अशोक कुमार झा ने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई को देते हुए कमतौल थाना में चोरी का लिखित आवेदन दिया. वहीं, चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि घटनास्थल के मुआयना से पुलिस को कुछ सूत्र हाथ लगे हैं. इसके जरिए पुलिस जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी.