दरभंगा: नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से हनुमाननगर, बहादुरपुर, सदर, बेनीपुर, गौरा बौराम, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान सहित 14 प्रखंड के कई नए-नए इलाके में बाढ़ का पानी फ़ैल रहा है. बाढ़ के पानी से जहां लोगो का जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, बाढ़ का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है. किशनगंज दरभंगा डिएमटीसीएल लाइन में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. यहां इस लाइन से 440 बाय 220 लाइन से पावर आपूर्ति होती थी. लेकिन बहादुरपुर के देकुली में टावर छतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.
मुजफ्फरपुर से 220 केवीए लाइन के मार्फत की जा रही आपूर्ति
अधीक्षण अभियंता सुनील दास ने बताया कि वर्तमान में मुजफ्फरपुर से 220 केवीए लाइन के मार्फत रिस्ट्रिक्टेड आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम की मदद से टावर दुरुस्त करने की कार्रवाई चल रही है. वहीं, कई सब स्टेशनों में पानी आ जाने के कारण कुशेश्वरस्थान, जमालपुर, दोनार, पोरिया सहित कई इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है.
बाढ़ को लेकर जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बहादुरपुर के देकुली में काम पूरा होने के बाद इसकी स्थिति में थोड़ा सुधार होगा. थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति हर जगह की जाएगी. जिसके चलते लोगों को परेशानी कम होगी. बाढ़ का कहर शहरी क्षेत्र में सुरक्षा तटबंध पर भी देखने को मिल रहा है. शहरी सुरक्षा तटबंध के पूर्वी भाग में तीन जगहों पर रिसाव जारी है. शहरी क्षेत्र के नदी के पश्चिम वाले हिस्से में बाढ़ पानी फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.