ETV Bharat / state

'कुशेश्वरस्थान की बदहाली के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार, CM को आकर लोगों का हाल देखना चाहिए' - Tejashwi Yadav campaigned in favor of RJD candidate

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) की बदहाली के लिए बिहार की एनडीए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कुर्सी का मोह और तिकड़मबाजी छोड़कर यहां आना चाहिए और देखना चाहिए कि विकास की क्या स्थिति है. उन्होंने लोगों से आरजेडी (RJD) के उम्मीदवार गणेश भारती को जिताने की अपील भी की.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:39 PM IST

दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी (RJD) की जीत का दावा किया है. दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 16 साल की सरकार के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस इलाके का विकास नहीं किया. सीएम को आकर देखना चाहिए कि किस हाल में लोग यहां जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए

गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार गणेश भारती के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कुशेश्वरस्थान के विभिन्न गांवों में घूम कर जनसंपर्क किया और कई जनसभाएं भी की. उन्होंने लोगों से आरजेडी के पक्ष में वोट की अपील की और भरोसा दिलाया कि जीतने पर इलाके का विकास होगा.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सामाजिक न्याय की याद दिलाई और नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती को वोट देकर जिताने की अपील की.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुशेश्वरस्थान के इलाके में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी कई समस्याएं हैं, जिनसे लोग जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पिछले कई सालों से एनडीए के ही सांसद और विधायक रहे हैं, फिर भी यहां का विकास नहीं हुआ है.

कुशेश्वरस्थान में हुई नाव दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि सड़क नहीं है, इसलिए लोग मजबूरी में रात में भी जान जोखिम में डालकर नाव पर चढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी का मोह और तिकड़मबाजी छोड़कर कुशेश्वरस्थान आकर लोगों को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कितनी बार कुशेश्वरस्थान आए हैं और लोगों से मिले हैं, यह उनसे पूछा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. एक तरफ इस सीट पर एनडीए ने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को चुनाव मैदान में उतारा है तो दूसरी तरफ आरजेडी ने मुसहर समुदाय से आने वाले गणेश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) गुट और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. इस वजह से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी (RJD) की जीत का दावा किया है. दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 16 साल की सरकार के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस इलाके का विकास नहीं किया. सीएम को आकर देखना चाहिए कि किस हाल में लोग यहां जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए

गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार गणेश भारती के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कुशेश्वरस्थान के विभिन्न गांवों में घूम कर जनसंपर्क किया और कई जनसभाएं भी की. उन्होंने लोगों से आरजेडी के पक्ष में वोट की अपील की और भरोसा दिलाया कि जीतने पर इलाके का विकास होगा.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सामाजिक न्याय की याद दिलाई और नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती को वोट देकर जिताने की अपील की.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुशेश्वरस्थान के इलाके में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी कई समस्याएं हैं, जिनसे लोग जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पिछले कई सालों से एनडीए के ही सांसद और विधायक रहे हैं, फिर भी यहां का विकास नहीं हुआ है.

कुशेश्वरस्थान में हुई नाव दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि सड़क नहीं है, इसलिए लोग मजबूरी में रात में भी जान जोखिम में डालकर नाव पर चढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी का मोह और तिकड़मबाजी छोड़कर कुशेश्वरस्थान आकर लोगों को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कितनी बार कुशेश्वरस्थान आए हैं और लोगों से मिले हैं, यह उनसे पूछा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. एक तरफ इस सीट पर एनडीए ने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को चुनाव मैदान में उतारा है तो दूसरी तरफ आरजेडी ने मुसहर समुदाय से आने वाले गणेश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) गुट और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. इस वजह से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.