दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और विवाद का पुराना नाता रहा है. इस बार एक खास वजह से यूनिवर्सिटी का नाम सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, बीए की परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित किए (LNMU BA Result 2022) हैं, जिसमें कॉलेज के एक छात्र अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 100 अंक में 151 अंक दे दिये गए. अनमोल कुमार एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक कला संकाय का तृतीय वर्ष का छात्र है. यूनिवर्सिटी ने बीते 30 जून को रिजल्ट प्रकाशित किया है.
यह भी पढ़ें: LNMU में रिजल्ट में देरी होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों के साथ हुई झड़प
इतने अंक के बाद भी छात्र फेल घोषित: यूनिवर्सिटी ने बीए की परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था. जब पीड़ित छात्र ने अपने अंक देंखे तो उसने होश उड़ गए. अनमोल के अंक पत्र पर कुल 420 अंक अंकित है. इसके बाद भी विवि ने छात्र को फेल घोषित कर दिया है. ऐसे में इतने अंक मिलने के बाद भी छात्र खुश होने के बजाए सिर पकड़कर बैठा है. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208 और रोल नंबर 201121025425 है. कॉलेज के इस लापरवाही से छात्र काफी हताश और परेशान है.
शिकायत के बाद अंक पत्र हटाया: परेशान छात्र मामले की शिकायत लेकर पहले एमआरजेडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य के पास पहुंचा. इसके बाद यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के पास छात्र ने शिकायत की है. मिल रही जानकारी के अनुसार विवि ने मामला सामने आते ही सबसे पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट से अंक पत्र का हटा लिया है. एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने इस मामले में बताया, ‘टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद दो छात्रों को नई मार्कशीट जारी की गई. यह केवल टाइपिंग संबंधी त्रुटियां थीं और कुछ नहीं.’ इस बीच यह मामला सोशल मीडिया साइट्स पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है.
एक पेपर में फेल, परीक्षा में पास: विश्वविद्यालय का कारनामा यहीं तक ही सीमित नहीं रहा. एमकेएस कॉलेज त्रिमुहाना चंदौना के छात्र सोनू कुमार को अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस ऑनर्स पेपर चतुर्थ में 0 अंक है, फिर भी उसे पास घोषित कर दिया गया. छात्र को कुल 212 अंक है. सोनू का निबंधन संख्या 19209040267 और रोल नंबर 202094049683 है.
यह भी पढ़ें: LNMU में हंगामा: रिजल्ट पेंडिंग होने से करीब 150 छात्रों का नहीं हो सका PG में नामांकन