दरभंगा: छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर पिछल 4 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रखा है, जिसको लेकर डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. स्ट्राइक के चौथे दिन भी ओपीडी के गेट पर ताला लगा रहा. इसके चलते दूर दराज से पहुंचे गरीब मरीज और उनके परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा.
अपने पुत्र के कंधे का इलाज कराने पहुंचे संजय कुमार देव ने कहा कि सरकार को गरीब मरीजों की तकलीफों का कोई चिंता नही है. उन्होंने मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. वही उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सुधि लेने वाला कोई नहीं है. हड़ताल के चार दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासनिक तौर पर मरीजों की चिकित्सा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.
CRIME: दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर्फ खोखा गिनकर पुलिस हो गई शांत?
क्या कहते हैं जेडीए अध्यक्ष नीरज कुमार
वहीं, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के जेडीए अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि हमलोगों पिछले चार दिनों से छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रखा है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं हुई है. उल्टे सरकार ने यह चेतावनी दिया है कि अगर आप काम पर नहीं लौटेंगे तो आप की छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की इस धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं और जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती तबतक हम लोगों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.