दरभंगा: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'उड़ान योजना' के तहत वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें इसी साल शुरू होंगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. ये बातें सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कही.
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा का विद्यापति एयरपोर्ट टर्मिनल इसी महीने यानी जून में शुरू होने वाला था. कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण काम पूरा होने में विलंब हो रहा है. लेकिन इस साल यहां से हवाई सेवा शुरू होने का सपना पूरा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें शुरू होने से उत्तर बिहार के कई जिलों के लोग देश के महानगरों से सीधे जुड़ जाएंगे. सांसद ने कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की दी हुई मिथिला को बड़ी सौगात है. इसके शुरू होने के बाद मिथिला के लोग हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कर सकेंगे.
तीन महानगरों के लिए फ्लाइट
दरभंगा एयरपोर्ट से जेट एयरवेज ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने का लाइसेंस लिया है. इसके शुरू होने का उत्तर बिहार के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके शुरू हो जाने से पटना एयरपोर्ट पर बोझ कम होगा और बिहार को एक नया रूट मिल जाएगा.
2018 में हुआ था भूमि पूजन
दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर 2018 के अंत मे भूमि पूजन हुआ था. उस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा शामिल हुए थे. तब कहा गया था कि मार्च 2019 में यहां से हवाई उड़ान शुरू होगी. लेकिन उसके बाद काम मे विलंब होता गया और कई बार तारीख बदली. ये काम अब तक जारी है.