दरभंगा: जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिसद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने होंगे. नगर निकायों की आय बढ़ने से ही नगर में विकास के कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी विकसित करना होगा.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4494699_darbhanga1.png)
'टैक्स लागू करने से नगर निकायों का बढ़ेगा आय'
नवीन कुमार ने कहा कि शहरों की आबादी बढ़ गई है ऐसे में शादी और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने के लिए विवाह भवन और सामुदायिक भवनों की जरुरत होती है. नगर निकाय ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकती है. शहर में पहले की तुलना में बड़े-बड़े व्यवसायिक दुकान बढ़ रहें हैं. इन सभी दुकानों पर टैक्स लागू करने से नगर निकायों की आय बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को उनके परफोर्मेंस के आधार पर ही सरकार से राशि प्राप्त होती है.
'विकास के लिए सरकार को भेजें प्रस्ताव'
राज्य वित्त आयोग के सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि नगर का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसलिए नगर परिसीमन का प्रस्ताव सरकार को दें. नगर निगम क्षेत्र में पुराने दर पर ही टैक्स वसूली हो रही है. सभी टैक्स दरों को संशोधित करने से नगर निकायों के राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4494699_darbhanga.png)
पार्षदों ने निकायों की समस्या को बैठक में बताया
बैठक में नगर निगम और नगर परिषद बेनीपुर के पार्षदों ने कहा कि नगर में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. नगर की सभी सड़कों के आधे से अधिक भाग को अतिक्रमित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल की काफी कमी है और नालों के ठीक से काम नहीं करने के कारण गंदे पानी का निकास बंद हो जाता है. इन सभी समस्याओं को दूर करना होगा. वहीं, बैठक में राज्य वित्त आयोग के सचिव विनोद कुमार सहित डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो और महापौर बैजयंती देवी खेड़िया समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.