ETV Bharat / state

दरभंगा: छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक, नगर निकायों के राजस्व को बढ़ाने के दिए टिप्स - State Finance Commission Chairman meeting

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि शहरों की आबादी बढ़ गई है. ऐसे में शादी और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने के लिए विवाह भवन और सामुदायिक भवनों की जरुरत होती है. नगर निकाय ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकती है.

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:12 AM IST

दरभंगा: जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिसद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने होंगे. नगर निकायों की आय बढ़ने से ही नगर में विकास के कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी विकसित करना होगा.

दरभंगा
छठे राज्य वित्त आयोग की बैठक

'टैक्स लागू करने से नगर निकायों का बढ़ेगा आय'
नवीन कुमार ने कहा कि शहरों की आबादी बढ़ गई है ऐसे में शादी और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने के लिए विवाह भवन और सामुदायिक भवनों की जरुरत होती है. नगर निकाय ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकती है. शहर में पहले की तुलना में बड़े-बड़े व्यवसायिक दुकान बढ़ रहें हैं. इन सभी दुकानों पर टैक्स लागू करने से नगर निकायों की आय बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को उनके परफोर्मेंस के आधार पर ही सरकार से राशि प्राप्त होती है.

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक

'विकास के लिए सरकार को भेजें प्रस्ताव'
राज्य वित्त आयोग के सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि नगर का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसलिए नगर परिसीमन का प्रस्ताव सरकार को दें. नगर निगम क्षेत्र में पुराने दर पर ही टैक्स वसूली हो रही है. सभी टैक्स दरों को संशोधित करने से नगर निकायों के राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें.

दरभंगा
बैठक में शामिल नगर निगम और नगर परिषद बेनीपुर के पार्षद

पार्षदों ने निकायों की समस्या को बैठक में बताया
बैठक में नगर निगम और नगर परिषद बेनीपुर के पार्षदों ने कहा कि नगर में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. नगर की सभी सड़कों के आधे से अधिक भाग को अतिक्रमित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल की काफी कमी है और नालों के ठीक से काम नहीं करने के कारण गंदे पानी का निकास बंद हो जाता है. इन सभी समस्याओं को दूर करना होगा. वहीं, बैठक में राज्य वित्त आयोग के सचिव विनोद कुमार सहित डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो और महापौर बैजयंती देवी खेड़िया समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

दरभंगा: जिला समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिसद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने होंगे. नगर निकायों की आय बढ़ने से ही नगर में विकास के कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी विकसित करना होगा.

दरभंगा
छठे राज्य वित्त आयोग की बैठक

'टैक्स लागू करने से नगर निकायों का बढ़ेगा आय'
नवीन कुमार ने कहा कि शहरों की आबादी बढ़ गई है ऐसे में शादी और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने के लिए विवाह भवन और सामुदायिक भवनों की जरुरत होती है. नगर निकाय ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकती है. शहर में पहले की तुलना में बड़े-बड़े व्यवसायिक दुकान बढ़ रहें हैं. इन सभी दुकानों पर टैक्स लागू करने से नगर निकायों की आय बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को उनके परफोर्मेंस के आधार पर ही सरकार से राशि प्राप्त होती है.

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक

'विकास के लिए सरकार को भेजें प्रस्ताव'
राज्य वित्त आयोग के सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि नगर का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसलिए नगर परिसीमन का प्रस्ताव सरकार को दें. नगर निगम क्षेत्र में पुराने दर पर ही टैक्स वसूली हो रही है. सभी टैक्स दरों को संशोधित करने से नगर निकायों के राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें.

दरभंगा
बैठक में शामिल नगर निगम और नगर परिषद बेनीपुर के पार्षद

पार्षदों ने निकायों की समस्या को बैठक में बताया
बैठक में नगर निगम और नगर परिषद बेनीपुर के पार्षदों ने कहा कि नगर में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. नगर की सभी सड़कों के आधे से अधिक भाग को अतिक्रमित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल की काफी कमी है और नालों के ठीक से काम नहीं करने के कारण गंदे पानी का निकास बंद हो जाता है. इन सभी समस्याओं को दूर करना होगा. वहीं, बैठक में राज्य वित्त आयोग के सचिव विनोद कुमार सहित डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो और महापौर बैजयंती देवी खेड़िया समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Intro:षष्टम राज्य वित्त आयोग बिहार के अध्यक्ष नवीन कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि करने हेतु ठोस उपाय करने होंगे। नगर निकायों की आय बढ़ाने से ही नगर में विकास के कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी विकसित करनी होगी। शहरों की बढ़ती आबादी के बोझ तले दबे आम नागरिकों को शादी, धार्मिक अनुष्ठान आदि संपन्न करने हेतु विवाह भवन या फिर सामुदायिक भवन की जरूरत होती है। नगर निकाये ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिक को सुविधाएं सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय भी वृद्धि कर सकती है। उक्त बातें उन्होंने दरभंगा समाहरणालय स्थित अबेदकर सभागार में आयोजित दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिसद की बैठक में उन्होंने कहीं।


Body:उन्होंने कहा कि कर प्रणाली को भी अद्यतन करने की जरूरत है। शहर में पहले की तुलना में बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो रही है। नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान में भी वृद्धि हो रही है। जगह-जगह मोबाइल टावर खड़े किए जा रहे हैं। इन सभी प्रतिष्ठानों पर कर को संशोधित करने से नगर निकायों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाये की आय कम से कम इतना हो कि, वह अपने कर्मचारियों के वेतन और भत्ते का भुगतान कर सके।

वहीं बैठक में नगर निगम दरभंगा एवं नगर परिषद बेनीपुर के पार्षदों के द्वारा निकायों की मूलभूत समस्या की ओर आयोग को का ध्यान आकृष्ट किया गया। पार्षदों ने कहा कि नगर निकाये में पानी की भीषण कमी, पूरे शहर में अतिक्रमण, नाला के दोषपूर्ण निर्माण के चलते पानी का निकासी नही होना, नगर निकाय में संसाधनों एवं मानव बल की घोर कमी आदि की ओर आयोग का ध्यान आकृष्ट किया गया। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने नगर निकायों के पार्षदों के सुझावों को सुना एवं इसके समाधान का उन्होंने भरोसा दिलाया है।


Conclusion:वहीं बैठक के बाद राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि नगर का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसीलिए नगर परिसीमन का प्रस्ताव सरकार को दे। नगर निगम क्षेत्र में पुरानी दर पर ही टैक्स वसूली हो रही है। इन सभी कर दरो को संशोधित करने से नगर निकायों के राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास करने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजे। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निकायों में नागरिक सुविधाएं विकसित करने हेतु सरकार की स्पष्ट नीति है। इस योजना पर कार्य हो रहा है। नगर में साफ-सफाई सबसे बड़ी चुनौती है। ठोस एवं गीला कचरा प्रबंधन के लिए उपाय किए जा रहे हैं। हर घर नल जल योजना का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है।

Byte ---------------

नवीन कुमार, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.