दरभंगा: बहादुरपुर के तरालाही में सैकड़ों जॉब कार्डधारी ने रोजगार को लेकर मुखिया कार्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने किया.
रोजगार को लेकर प्रदर्शन
अखिल भारतीय खेत, ग्रामीण मजदूर सभा और मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले ये प्रदर्शन किया गया. भीषण धूप में ही सैकड़ों महिला पुरुषों ने तारालाही होरना पोखर से जुटकर जुलूस निकाला. इस दौरान शारिरिक दूरी का पालन किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में गरीबों की हालत खराब है. सरकार ने कहा गांव-घर में मनरेगा में काम हो सकता है, लेकिन अभी तक तारालाही पंचायत में काम नहीं शुरू हुआ है.
मनरेगा में लूट का आरोप
उन्होंने कहा कि पीओ-पीआरएस ने काम देने का आश्वासन दिया, लेकिन काम शुरू नहीं होने पर बाध्य होकर इस लॉकडाउन में भी मुखिया को घेरने को मजबूर हुए हैं. मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने कहा कि पीआरएस-मुखिया दलाल-बिचौलियों के जरिए मनरेगा को लूट योजना बनाने में लगे हैं, लेकिन मजदूर काम की मांग कर रहे हैं तो उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है.
मुखिया ने दिया आश्वाशन
विनोद सिंह ने कहा कि पीओ के यहां सैकड़ों आवेदन पड़े हैं. अगर काम नहीं दिया जाता है तो बेरोजगारी भत्ते की लड़ाई तेज की जाएगी. सभा को सुनीता देवी, जया देवी, लखिया देवी, सुधिया देवी, मो. सफिकुल ने संबोधित किया. मुखिया और पीआरएस ने आश्वासन दिया कि दो दिन में काम शुरू करके मजदूरों को काम दिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद घेराव समाप्त किया गया.