ETV Bharat / state

अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी - Darbhanga railway station

दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में हमेशा आतंकी गतिविधियों की आशंका रहती है. इसे देखते हुए यहां भी दरभंगा रेलवे स्टेशन समेत 13 रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा
स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 1:50 PM IST

दरभंगाः दिल्ली में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के तार पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से जुड़ने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Railway Safety Commissioner) ने बिहार के 13 स्टेशनों और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर एक पत्र भेजा है. इसके बाद समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान

आतंकी खतरे को देखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और यात्रियों की सघन जांच पड़ताल कर रही हैं.

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन से दरभंगा पहुंचे एक यात्री विद्यानंद झा ने कहा कि उन्हें संतोष है कि रेलवे स्टेशन पर सघन जांच-पड़ताल हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद ये जरूरी हो गया है. इस तरह की जांच नियमित तौर पर की जानी चाहिए.

देखें वीडियो
वहीं, दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रशीद ने बताया कि समस्तीपुर मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मिले निर्देश के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सभी ट्रेनों की सघन जांच कर रही हैं. इसके अलावा यात्रियों के सामान और रेलवे ट्रैक की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 महीने में 5 बार हो चुकी है ऐसी घटन

बता दें कि इसके पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक कपड़े के पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. उस घटना के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ब्लास्ट की उस घटना की जांच एनआईए कर रही है. अब इस अलर्ट के बाद दरभंगा स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

दरभंगाः दिल्ली में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के तार पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से जुड़ने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Railway Safety Commissioner) ने बिहार के 13 स्टेशनों और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर एक पत्र भेजा है. इसके बाद समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान

आतंकी खतरे को देखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और यात्रियों की सघन जांच पड़ताल कर रही हैं.

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन से दरभंगा पहुंचे एक यात्री विद्यानंद झा ने कहा कि उन्हें संतोष है कि रेलवे स्टेशन पर सघन जांच-पड़ताल हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद ये जरूरी हो गया है. इस तरह की जांच नियमित तौर पर की जानी चाहिए.

देखें वीडियो
वहीं, दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रशीद ने बताया कि समस्तीपुर मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मिले निर्देश के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सभी ट्रेनों की सघन जांच कर रही हैं. इसके अलावा यात्रियों के सामान और रेलवे ट्रैक की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 महीने में 5 बार हो चुकी है ऐसी घटन

बता दें कि इसके पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक कपड़े के पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. उस घटना के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ब्लास्ट की उस घटना की जांच एनआईए कर रही है. अब इस अलर्ट के बाद दरभंगा स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.