दरभंगाः दिल्ली में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के तार पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से जुड़ने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Railway Safety Commissioner) ने बिहार के 13 स्टेशनों और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर एक पत्र भेजा है. इसके बाद समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान
आतंकी खतरे को देखते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और यात्रियों की सघन जांच पड़ताल कर रही हैं.
नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन से दरभंगा पहुंचे एक यात्री विद्यानंद झा ने कहा कि उन्हें संतोष है कि रेलवे स्टेशन पर सघन जांच-पड़ताल हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद ये जरूरी हो गया है. इस तरह की जांच नियमित तौर पर की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 महीने में 5 बार हो चुकी है ऐसी घटन
बता दें कि इसके पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक कपड़े के पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. उस घटना के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ब्लास्ट की उस घटना की जांच एनआईए कर रही है. अब इस अलर्ट के बाद दरभंगा स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.