दरभंगा: 1940 के दशक में स्थापित दरभंगा एयरपोर्ट पर इसके संस्थापक महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार ने विधानसभा से पास कराकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भेजा है. यह जानकारी बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दरभंगा में दी.
इसे भी पढ़ें: BCL लीग के पहले संस्करण की विजेता बनी दरभंगा डायमंड्स, पटना पायलट्स को 3 विकेट से हराया
एयरपोर्ट की स्थापना में बड़ा योगदान
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट की स्थापना में महाराजा कामेश्वर सिंह का बड़ा योगदान है. इसलिए उनके सम्मान में एयरपोर्ट पर उनकी प्रतिमा लगवाने की वे पूरी कोशिश करेंगे और लगवाएंगे. संजय झा ने कहा कि वर्ष 2018 में जब दरभंगा एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ था, तब उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर करने की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें: MP ने दरभंगा आकाशवाणी केंद्र से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में कराने की मांग की
उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार ने इस संबंध में विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भेजा है. एयरपोर्ट का नाम जल्द ही विद्यापति के नाम पर हो जाएगा और साथ ही साथ यहां महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी.