ETV Bharat / state

दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार - दरभंगा में लूट

दरभंगा में बदमाशों ने बीते 7 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को अंजाम (Robbery From Punjab National Bank in Darbhanga) दिया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट के पैसे के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में बैंक लूटकांड का खुलासा
दरभंगा में बैंक लूटकांड का खुलासा
author img

By

Published : May 15, 2022, 11:10 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिरौल थाना के पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूट मामले (Robbery from Punjab National Bank) का खुलासा कर दिया है. बदमाशों ने बीत 7 अप्रैल को हथियार के दम पर बैंक से 46 लाख रुपये की लूट की थी. इस लूट कांड में दरभंगा पुलिस ने करवाई करते हुए 6 अपराधियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट की घटना में आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

लूट के रुपये के साथ 6 पकड़ाए: एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. एक महीना से अपराधियों का ट्रेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान पूर्व में रहे अपराधी से पूछताछ किया गया और सभी पहलुओं को खंगाला गया. उसमें हमलोगों को कुछ इनपुट प्राप्त हुआ. इसी क्रम में बीती रात सूचना मिली कि वही गैंग दरभंगा में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे है. सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

लूट के 7 लाख रुपये बरामद: उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक आई-20 कार, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट में शामिल एक मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल के साथ ही लूट की राशि मे से 7 लाख 31 हजार 600 सौ रुपया को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है. साथ ही इनलोगो ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इस कांड में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से 2 लोग ऐसे हैं जिन्होंने लूट की रकम अपने पास रखे हुए थे. उन दोनों के विरुद्ध अलग से भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. 4 लोग ऐसे हैं जो षड्यंत्र रचने से लेकर घटना को अंजाम देने तक शामिल थे. इस कांड में अब 5 अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक सेवा कर्मी से लूटकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिरौल थाना के पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूट मामले (Robbery from Punjab National Bank) का खुलासा कर दिया है. बदमाशों ने बीत 7 अप्रैल को हथियार के दम पर बैंक से 46 लाख रुपये की लूट की थी. इस लूट कांड में दरभंगा पुलिस ने करवाई करते हुए 6 अपराधियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट की घटना में आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

लूट के रुपये के साथ 6 पकड़ाए: एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. एक महीना से अपराधियों का ट्रेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान पूर्व में रहे अपराधी से पूछताछ किया गया और सभी पहलुओं को खंगाला गया. उसमें हमलोगों को कुछ इनपुट प्राप्त हुआ. इसी क्रम में बीती रात सूचना मिली कि वही गैंग दरभंगा में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे है. सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

लूट के 7 लाख रुपये बरामद: उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक आई-20 कार, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट में शामिल एक मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल के साथ ही लूट की राशि मे से 7 लाख 31 हजार 600 सौ रुपया को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है. साथ ही इनलोगो ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इस कांड में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से 2 लोग ऐसे हैं जिन्होंने लूट की रकम अपने पास रखे हुए थे. उन दोनों के विरुद्ध अलग से भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. 4 लोग ऐसे हैं जो षड्यंत्र रचने से लेकर घटना को अंजाम देने तक शामिल थे. इस कांड में अब 5 अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक सेवा कर्मी से लूटकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.