दरभंगा: परिवहन विभाग की ओर से सुरक्षित आवागमन के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है. सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत दरभंगा के आयकर चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. 'लोक कला मंच' के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में दरभंगा के ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान भी शामिल हुए.
'नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लोग सड़क पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर वाहन चलाते हैं. जिस कारण वे सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. लोगों से जीवन की रक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलने की अपील के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया'.-बिरजू पासवान, डीएसपी, ट्रैफिक
शहर के तीन मुख्य स्थानों पर किया गया नुक्कड़ नाटक
वहीं, नुक्कड़ नाटक मंडली 'लोक कला मंच' के दल सचिव आलोक कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी मंडली शहर के 3 स्थानों आयकर चौक, कर्पूरी चौक और लोहिया चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा गया.