ETV Bharat / state

राहत: अब 1 KM पैदल चलकर दरभंगा एयरपोर्ट जाने का झंझट खत्म, नए ब्रिज बनने से सीधे टर्मिनल तक जाएंगे यात्री

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Navin) ने दरभंगा एयरपोर्ट के नजदीक एक पुल का उद्घाटन किया है. एनएच से गुजरने वाली सड़क को पुल से जोड़कर लोगों के लिए एयरपोर्ट जाने के लिए रास्ते को सुगम बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

एयरपोर्ट के नजदीक किया पुल का उद्घाटन
एयरपोर्ट के नजदीक किया पुल का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 1:19 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा (Darbhanga Airport In Bihar) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को अब वायुसेना के गेट से एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने के लिए एक किलोमीटर चलने से निजात मिलेगी. जिले के एनएच 527B सड़क से पुल के माध्यम से टर्मिनल को जोड़ दिया गया है. इस पुल पर कुछ ही दूरी चलने के बाद यात्री सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे. इसे बनाने के लिए 3.8 करोड रुपए की लागत लगी है. इस पुल का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया है. वहीं इस मौके पर मौजूद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू

मंत्री ने किया पुल का उद्घाटन: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट बनने से उत्तर बिहार के लोगों को महानगरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिली है. उन्होंने कहा कि अब इस पुल के बन जाने से लोगों को पैदल चलकर टर्मिनल तक लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. अब एनएच 527 B से सीधे इस पुल पर होते हुए लोग सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट को और भी विकसित किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 336.76 करोड़ मंजूर, लेकिन जमीन के मुआवजे की दर से किसान खुश नहीं

"उड़ान योजना" के तहत दरभंगा एयरपोर्ट: बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी "उड़ान योजना" के तहत वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर 2020 को सिविल उड़ानों की शुरुआत की गई थी. उसके बाद से इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या और कमाई के मामले में भारत के कई बड़े एयरपोर्ट पीछे छूट गये. इसके बावजूद इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं की बेहद कमी है. इन सारी कमियों को दूर करने के लिए काम और बढ़ाये जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के बगल से गुजरने वाली नहर पर इस पुल को बनाया गया है.



दरभंगा: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा (Darbhanga Airport In Bihar) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को अब वायुसेना के गेट से एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने के लिए एक किलोमीटर चलने से निजात मिलेगी. जिले के एनएच 527B सड़क से पुल के माध्यम से टर्मिनल को जोड़ दिया गया है. इस पुल पर कुछ ही दूरी चलने के बाद यात्री सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे. इसे बनाने के लिए 3.8 करोड रुपए की लागत लगी है. इस पुल का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया है. वहीं इस मौके पर मौजूद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू

मंत्री ने किया पुल का उद्घाटन: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट बनने से उत्तर बिहार के लोगों को महानगरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिली है. उन्होंने कहा कि अब इस पुल के बन जाने से लोगों को पैदल चलकर टर्मिनल तक लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. अब एनएच 527 B से सीधे इस पुल पर होते हुए लोग सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट को और भी विकसित किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 336.76 करोड़ मंजूर, लेकिन जमीन के मुआवजे की दर से किसान खुश नहीं

"उड़ान योजना" के तहत दरभंगा एयरपोर्ट: बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी "उड़ान योजना" के तहत वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर 2020 को सिविल उड़ानों की शुरुआत की गई थी. उसके बाद से इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या और कमाई के मामले में भारत के कई बड़े एयरपोर्ट पीछे छूट गये. इसके बावजूद इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं की बेहद कमी है. इन सारी कमियों को दूर करने के लिए काम और बढ़ाये जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के बगल से गुजरने वाली नहर पर इस पुल को बनाया गया है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.