दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में एक महिला की जबरन मांग भर देने और उसके साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
राजनीतिक दल का संरक्षण मिलने का आरोप
युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि इस घटना को एक सप्ताह से भी ज्यादा का वक्त हो चला है. लेकिन अभी तक ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार की सुध ली है. जिसकी वजह से पीड़ित परिवार के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
पीड़िता के बेटे ने 12 नवंबर को किया था प्रेम विवाह
बताते चलें कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर 12 नवंबर को शादी कर ली थी. शादी के बाद प्रेमी युगल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी. सोशल मीडिया पर तस्वीर देखते ही लड़की के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और 14 नवंबर को लड़के के घर पहुंच गये. इस दौरान लड़के के घर में जमकर तोड़फोड़ की गई.
महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
लड़के के घर में तोड़ फोड़ करने के साथ ही उसकी मां के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. और गांव के ही महादलित बुजुर्ग से जबरन महिला की मांग में सिंदूर डलवा दिया गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में अब तक सिर्फ 2 लोगों को गिरफ्तार कर सकी है. बाकियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है.