ETV Bharat / state

दरभंगा: मछली के दाम में बढ़ोत्तरी से खुदरा विक्रेता नाराज, किया बाजार बंद - fish

खुदरा व्यवसयियों ने मांग किया है कि जिस प्रकार से उन्हें पहले मछली मिलती थी, उसी प्रकार से उन्हें मछली मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक बाजार बंद ही रहेगा.

मछली मंडी
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 5:22 PM IST

दरभंगा: शहर में मछली मंडी के व्यवसायियों की मनमानी का खामियाजा मछली प्रेमियों को भुगतना पड़ रहा है. मंडी के विक्रेता और खुदरा विक्रेता के बीच वजन के विवाद को लेकर मछली का बाजार बंद कर दिया गया है. जिसके कारण मछली खरीदने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मछलियों के बढ़े दाम
दरअसल, रविवार की सुबह जब खुदरा विक्रेता मछली खरीदने मंडी पहुंचे तो उन्होंने यहां के मुख्य द्वार पर थोक विक्रेता संघ के तरफ से लगाये गए बैनर को देखा, जिसमें लिखा था कि सभी को सूचित किया जाता है कि 25 अगस्त से सभी प्रकार की मछलियों (लोकल और बाहरी) की बिक्री 42 किलो प्रति मन के हिसाब से होगी.

खुदरा विक्रेताओं में नाराजगी

खुदरा विक्रेताओं में नाराजगी
इस सूचना को देखने के बाद खुदरा विक्रेता मंडी व्यवसायियों पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि उनलोगों को आंध्र प्रदेश की मछली 44 किलो प्रति मन और देसी मछली 48 किलो प्रति मन के हिसाब से मिलती थी. उसी तरीके से उन्हें मछली मिलनी चाहिए. लेकिन मछली मंडी के कारोबारियों ने देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज खुदरा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.

रोजाना होगा नुकसान- खुदरा व्यवसायी
खुदरा व्यवसायी भोला सहनी का कहना है कि पहले हम लोगों को मंडी से 10 किलो के बदले 12 किलो मछली मिलती थी, लेकिन अब यहां के लोग कह रहे हैं कि 10 किलो के बदले साढ़े दस किलो ही मछली देंगे. हमारे साथ समस्या यह है कि जो ग्राहक मछली खरीदारी करने आते हैं, वे हमें 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का पैसा नहीं देते हैं. ऐसी व्यवस्था में हमें रोजाना नुकसान होगा और हमारा परिवार सड़क पर चला आएगा.

  • शिक्षा विभाग की लापरवाही, छात्र के बजाय किसी और के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि
    #EtvBharatSpecial https://t.co/bbWpWCeq50

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खुदरा कारोबारियों की मांग
खुदरा व्यवसायियों ने मांग किया है कि जिस प्रकार से उन्हें पहले मछली मिलती थी, उसी प्रकार से उन्हें मछली मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक बाजार बंद ही रहेगा.

44 किलो प्रति मन की जगह 42 किलो प्रति मन
वहीं, मछली मंडी के अध्यक्ष उमेश सहनी का कहना है कि पहले यहां 44 किलो प्रति मन के हिसाब से खुदरा विक्रेताओं को आंध्र प्रदेश की मछलियां दी जाती थी, लेकिन पूरे भारत में 42 किलो प्रति मन के हिसाब से मछली बिक रही है. जिसके कारण आये दिन उन्हें मछली बिक्री करने में परेशानी होती है. यही कारण है कि उन्होंने मछली का रेट बढ़ाकर 44 किलो प्रति मन के जगह 42 किलो प्रति मन कर दिया है.

दरभंगा: शहर में मछली मंडी के व्यवसायियों की मनमानी का खामियाजा मछली प्रेमियों को भुगतना पड़ रहा है. मंडी के विक्रेता और खुदरा विक्रेता के बीच वजन के विवाद को लेकर मछली का बाजार बंद कर दिया गया है. जिसके कारण मछली खरीदने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मछलियों के बढ़े दाम
दरअसल, रविवार की सुबह जब खुदरा विक्रेता मछली खरीदने मंडी पहुंचे तो उन्होंने यहां के मुख्य द्वार पर थोक विक्रेता संघ के तरफ से लगाये गए बैनर को देखा, जिसमें लिखा था कि सभी को सूचित किया जाता है कि 25 अगस्त से सभी प्रकार की मछलियों (लोकल और बाहरी) की बिक्री 42 किलो प्रति मन के हिसाब से होगी.

खुदरा विक्रेताओं में नाराजगी

खुदरा विक्रेताओं में नाराजगी
इस सूचना को देखने के बाद खुदरा विक्रेता मंडी व्यवसायियों पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि उनलोगों को आंध्र प्रदेश की मछली 44 किलो प्रति मन और देसी मछली 48 किलो प्रति मन के हिसाब से मिलती थी. उसी तरीके से उन्हें मछली मिलनी चाहिए. लेकिन मछली मंडी के कारोबारियों ने देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज खुदरा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.

रोजाना होगा नुकसान- खुदरा व्यवसायी
खुदरा व्यवसायी भोला सहनी का कहना है कि पहले हम लोगों को मंडी से 10 किलो के बदले 12 किलो मछली मिलती थी, लेकिन अब यहां के लोग कह रहे हैं कि 10 किलो के बदले साढ़े दस किलो ही मछली देंगे. हमारे साथ समस्या यह है कि जो ग्राहक मछली खरीदारी करने आते हैं, वे हमें 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का पैसा नहीं देते हैं. ऐसी व्यवस्था में हमें रोजाना नुकसान होगा और हमारा परिवार सड़क पर चला आएगा.

  • शिक्षा विभाग की लापरवाही, छात्र के बजाय किसी और के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि
    #EtvBharatSpecial https://t.co/bbWpWCeq50

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खुदरा कारोबारियों की मांग
खुदरा व्यवसायियों ने मांग किया है कि जिस प्रकार से उन्हें पहले मछली मिलती थी, उसी प्रकार से उन्हें मछली मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक बाजार बंद ही रहेगा.

44 किलो प्रति मन की जगह 42 किलो प्रति मन
वहीं, मछली मंडी के अध्यक्ष उमेश सहनी का कहना है कि पहले यहां 44 किलो प्रति मन के हिसाब से खुदरा विक्रेताओं को आंध्र प्रदेश की मछलियां दी जाती थी, लेकिन पूरे भारत में 42 किलो प्रति मन के हिसाब से मछली बिक रही है. जिसके कारण आये दिन उन्हें मछली बिक्री करने में परेशानी होती है. यही कारण है कि उन्होंने मछली का रेट बढ़ाकर 44 किलो प्रति मन के जगह 42 किलो प्रति मन कर दिया है.

Intro:दरभंगा मछली मंडी के व्यवसाइयों का मनमानी का खामियाजा आज यहां के मछली प्रेमियों को भुगतना पड़ा है। रविवार होने के चलते सुबह जब लोग मछली की खरीदारी करने मछली के दुकान पहुंचे, तो सारा मछली का दुकान बंद पड़ा था। जब लोगो की इसकी पड़ताल की तो पता चला कि मछली मंडी के विक्रेता और खुदरा विक्रेता के बीच वजन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर ये लोग अपनी दुकान को बंद कर रखा हैं। जिस कारण से आज शहर में मछली खरीदने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।




Body:दरअसल आज अहले सुबह जब खुदरा विक्रेता मछली खरीदने मंडी पहुंचे तो उन्होंने मछली मंडी के मुख्य द्वार पर थोक विक्रेताओं संघ के द्वारा लागये गए एक बैनर को देख। जिसमे लिखा था कि सभी पैकार को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25 अगस्त से सभी प्रकार के मछलियों लोकल एवं आंध्र की बिक्री 42 किलो प्रति मन के हिसाब से होगा। जिसपे खुदरा विक्रेता मंडी व्यवसायियों पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे और कहने लगे आज से पहले जिस प्रकार हमलोगों को आंध्र प्रदेश की मछली 44 किलो प्रति मन व देसी मछली 48 किलो प्रति मन के हिसाब से मिलता था। उसी तरीके से मछली हमलोगों को मिलना चाहिए। जिस पर मछली मंडी के व्यवसायियों ने देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सभी खुदरा व्यवसाई ने कमे वजनों के विरोध में अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया।


वही खुदरा व्यवसाई भोला सहनी का कहना है कि पहले हम लोगों को मंडी से 10 किलो के बदले 12 किलो मछली मिलता था। लेकिन अब यहां के लोग कह रहे हैं कि 10 किलो के बदले साढ़े दस किलो ही मछली देंगे। हमलोगों के साथ समस्या यह है कि जो ग्राहक मछली खरीदारी करने आते हैं, वे हमलोगों को 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का पैसा नहीं देते हैं। ऐसी व्यवस्था में हम लोगों को रोजाना नुकसान होगा और हमारा परिवार सड़क पर चला आएगा। हम लोगों का मांग यही है कि जिस प्रकार आज से पहले हम लोगों को मछली मिल रहा था, उसी प्रकार से हमलोगों को मछली मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक यह बंदी जारी रहेगा।


Conclusion:वही मछली मंडी के अध्यक्ष उमेश साहनी का कहना है कि पहले यहां 44 किलो का एक मन के हिसाब से खुदरा विक्रेता को आंध्र प्रदेश का मछली दिया जा रहा था। लेकिन पूरे भारत में 42 किलो का मन के हिसाब से मछली बिक रहा है। जिसके कारण हमलोगों आये दिन मछली बिक्री करने में परेशानी होती है। जिसके कारण हमलोग मछली का रेट बढ़ाकर 44 किलो का एक मन मछली बेच कर 42 किलो का हिसाब से कंपनी को देना पड़ रहा है। हमलोग चाहते हैं कि शहरवासी को सस्ता मछली मिले साथ ही पूरे भारत वर्ष में जो वजन में मछली बिकता है उसी वजन में यहां भी मछली की बिक्री हो।

Byte ----------------
भोला सहनी, खुदरा विक्रेता
उमेश साहनी, अध्यक्ष दरभंगा मछली मंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.