दरभंगा: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सबसे अधिक आय देने वाले स्टेशनों में से एक दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी घोषणा रेलवे ने हाल ही में की थी. वहीं, रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on Railways) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) शनिवार को रेल भूमि विकास प्राधिकार के अधिकारियों के साथ स्टेशन को विकसित करने को लेकर बैठक की.
ये भी पढ़ें: फ्रांस से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे 3 पर्यटक, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
दरभंगा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकार के अधिकारियों के साथ स्टेशन का जायजा लिया और योजना को लेकर बैठक की है. उन्होंने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन 40 एकड़ में फैला है, जबकि यहां के आवासीय परिसर 16 एकड़ में स्थित है.
राधामोहन सिंह ने कहा कि फिलहाल एक नया प्लेटफार्म और स्टेशन के पीछे एक मुख्य द्वार बनाने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 2065 तक यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन का विकास किया जाना है.
ये भी पढ़ें: 'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकार काम कर रहा है और स्टेशन के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन, आवासीय परिसर और यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 4 महीने में इसका नक्शा तैयार हो जाएगा.
राधामोहन ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार में रेलवे ने काफी तरक्की की है और 2024 तक दरभंगा रेलवे स्टेशन भी इस तरह से बन कर तैयार होगा कि मोदी सरकार का काम लोग सराहेंगे.