ETV Bharat / state

दरभंगाः विस्फोट मामले में पुलिस के रवैये से खफा लोगों ने सड़क पर की आगजनी, निष्पक्ष जांच की मांग - darbhanga latest news

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर में शुक्रवार को हुए विस्फोट मामले में पुलिस के रवैये से नाराज लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. प्रदर्शनकारी पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:20 PM IST

दरभंगाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर के एक मकान में हुए भीषण विस्फोट मामले में पुलिस के रवैये से नाराज लोग सड़क जामकर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जमकर नारेबाजी की जा रही है. लोगों का आरोप है कि पुलिस इसे पटाखा फटने का मामला मानकर जांच कर रही है, जबकि विस्फोट से इलाका दहल गया था.

'5 किमी तक सुनाई दी थी आवाज'
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ है. वो घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. आसपास के दर्जनभर घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. घमाके की आवाज 5 किमी दूर तक सुनाई दी. जांच के दौरान पुलिस जब्ती सूची में पटाखा दिखाकर स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर करवा ली है.

दरभंगा
सड़क पर हंगामा करते स्थानीय लोग

'पुलिस दबाना चाहती है मामला'
त्रिलोकी ने कहा कि पास के शिवधारा में कुछ साल पहले तक आतंकी संगठन सक्रिय था. उसमें कई गिरफ्तारियां हुई थीं. लोगों को आशंका है कि घर में बम बनाया जा रहा था. इसी क्रम में विस्फोट हो गया. पुलिस इसे पटाखे की आवाज बताकर मामले को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ही सड़क से जाम हटाया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

शुक्रवार को हुआ था विस्फोट
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर आजम नगर मोहल्ले में नजीर मियां के घर एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ था. जिसमें उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. इस विस्फोट में आसपास के दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. घटना में घर के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि कई अन्य लोगों को चोटें आई थी. पुलिस ने मामले में गृहस्वामी नजीर मियां, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे अवैध पटाखे के कारोबार का मामला मानकर जांच कर रही है.

दरभंगाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर के एक मकान में हुए भीषण विस्फोट मामले में पुलिस के रवैये से नाराज लोग सड़क जामकर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जमकर नारेबाजी की जा रही है. लोगों का आरोप है कि पुलिस इसे पटाखा फटने का मामला मानकर जांच कर रही है, जबकि विस्फोट से इलाका दहल गया था.

'5 किमी तक सुनाई दी थी आवाज'
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ है. वो घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. आसपास के दर्जनभर घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. घमाके की आवाज 5 किमी दूर तक सुनाई दी. जांच के दौरान पुलिस जब्ती सूची में पटाखा दिखाकर स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर करवा ली है.

दरभंगा
सड़क पर हंगामा करते स्थानीय लोग

'पुलिस दबाना चाहती है मामला'
त्रिलोकी ने कहा कि पास के शिवधारा में कुछ साल पहले तक आतंकी संगठन सक्रिय था. उसमें कई गिरफ्तारियां हुई थीं. लोगों को आशंका है कि घर में बम बनाया जा रहा था. इसी क्रम में विस्फोट हो गया. पुलिस इसे पटाखे की आवाज बताकर मामले को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ही सड़क से जाम हटाया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

शुक्रवार को हुआ था विस्फोट
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर आजम नगर मोहल्ले में नजीर मियां के घर एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ था. जिसमें उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. इस विस्फोट में आसपास के दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. घटना में घर के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि कई अन्य लोगों को चोटें आई थी. पुलिस ने मामले में गृहस्वामी नजीर मियां, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे अवैध पटाखे के कारोबार का मामला मानकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.