दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Property Dealer Shot Dead) कर दी. घटना को अंजाम अपराधियों ने सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन-एकमी बाईपास के पास अंजाम दिया. इसके बाद बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक बाइक बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया'
लौट रहा था क्लाइंट को जमीन दिखाकर: जानकारी के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर मो.शहजाद आलम नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट मोहल्ले में रहकर जमीन का कारोबार करता था. आज शनिवार को वह कुछ लोगों को जमीन दिखाने के लिए शोभन-एकमी बाईपास इलाके में गया था. ग्राहकों को जमीन दिखाने के बाद जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद शहजाद जमीन पर गिरकर तड़पने लगा.
गोली मारकर फरार हो गए अपराधी: इधर, बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर को उठाकर डीएमसीएच ले गई. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक खोखा और एक बाइक मिला है. सिमरी थाना के ASI अजित कुमार पासवान ने कहा कि मृतक मूल रूप से केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पथरा गांव निवासी है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.