ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, दरभंगा की 5 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान - Preparations completed for second phase of voting

बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक पूरा हो चुका है. आगामी 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. वहीं प्रचार-प्रसार थम चुका है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:33 PM IST

दरभंगा: जिले की 5 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. डीएम डॉ. त्यागराजन ने प्रशासन और आयोग की ओर से की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर और 82-दरभंगा ग्रामीण में दूसरे चरण में मतदान होना है. नीचे पढ़े पूरी डिटेल :

78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.)

  • पुरुष मतदाता- 131748
  • महिला मतदाता- 118847
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 932
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 483
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1415
  • कुल मतदाता- 252010

79-गौड़ाबौराम

  • पुरुष मतदाता- 132131
  • महिला मतदाता- 119874
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 5
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 963
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 501
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1464
  • कुल मतदाता- 253474

80-बेनीपुर

  • पुरुष मतदाता- 152529
  • महिला मतदाता- 136317
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 849
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 319
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1168
  • कुल मतदाता- 290014

81-अलीनगर

  • पुरुष मतदाता- 144086
  • महिला मतदाता- 131168
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 1262
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 758
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 2020
  • कुल मतदाता- 277274

82- दरभंगा ग्रामीण

  • पुरुष मतदाता- 154331
  • महिला मतदाता- 136104
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 2
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 1141
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 819
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1960
  • कुल मतदाता- 292397

द्वितीय चरण में होने वाली 5 विधानसभा सीटों को कुल आंकड़ा :

  • कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 7,14,825
  • कुल महिला मतदाताओं की संख्या :- 6,42,310
  • कुल थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या :- 07
  • पी.डब्लू.डी पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 5147
  • पी.डब्लू.डी महिला मतदाताओं की संख्या:- 2880
  • पी.डब्लू.डी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या:- 0
  • कुल पी.डब्लू.डी मतदाताओं की संख्या :- 8027
  • कुल मतदाताओं की संख्या :- 13,65,169

स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी संबंधित आंकड़े

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 सेक्टर, 368 मतदान केंद्र, 406 पोलिंग पार्टी 136, पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 79-गौड़ाबौराम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 36 सेक्टर, 349 मतदान केंद्र, 385 पोलिंग पार्टी, 118 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 80-बेनीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 34 सेक्टर, 416 मतदान केंद्र, 459 पोलिंग पार्टी, 130 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 81-अलीनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 33 सेक्टर, 392 मतदान केंद्र, 433 पोलिंग पार्टी, 112 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 82- दरभंगा ग्रामीण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 30 सेक्टर, 410 मतदान केंद्र, 452 पोलिंग पार्टी, 125 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं

इसी प्रकार द्वितीय चरण अंतर्गत 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए 170 सेक्टर, 1935 मतदान केंद्र, 2135 पोलिंग पार्टी, 621 पी.सी.सी.पी एवं 50 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया हैं. सभी पी.सी.सी.पी. के साथ ही सी.ए.पी.एफ रहेगा.

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर :

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) :- बज्र किशोर लाल, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल, मोबाईल नम्बर :- 9473191321,8210772816 एवं 9801727977
  • 79-गौड़ाबौराम:- रवि प्रसाद चौहान, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल, मोबाईल नम्बर :- 8544412321 एवं 8521830922
  • 80-बेनीपुर :- प्रदीप कुमार झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर, मोबाईल नम्बर :- 9473191320 एवं 8340437717
  • 81-अलीनगर :- चन्दन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर, मोबाईल नम्बर :- 8544412320 एवं9798438370
  • 82- दरभंगा ग्रामीण :- अजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा, मोबाईल नम्बर :- 9934208919 एवं 8210016226

बिहार विधान सभा आम निर्वाच 2020 के द्वितीय चरण में 03 नवम्बर 2020 के दरभंगा के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान निर्धारित है. संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में संस्थापित विधान सभावार दूरभाष संख्या निम्नलिखित हैं :

जिला नियंत्रण कक्ष :

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) :- 06272-242078
  • 79-गौड़ाबौराम :- 06272-242079
  • 80-बेनीपुर :- 06272-242080
  • 81-अलीनगर :- 06272-242081
  • 82- दरभंगा ग्रामीण :- 06272-242082

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक का नाम एवं मोबाईल नम्बर की सूची :

  • के. हर्षवर्धन, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78 एवं 79, मोबाइल नंबर :- 9431806950, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- विशाल, प्रोग्राम पदाधिकारी, बिरौल, मोबाइल नंबर :- 9661597831
  • पाटील राजेश प्रभाकर, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 9437574892, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- जितेन्द्र कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी, अलीनगर, मोबाइल नंबर :- 7979079636
  • सैमसंन ई0टी0, पुलिस प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78, 79, 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 9431806874, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- प्रभात कुमार झा, प्रोग्राम पदाधिकारी, तारडीह, मोबाइल नंबर :- 9473066204
  • अशोक बाबु, व्यय प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78, 79, 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 7588174955 एवं 9431806953, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- धमेन्द्र कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी, मनीगाछी, मोबाइल नंबर :- 9504664651

FST/SST द्वारा की गयी कार्रवाई :

  • पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एस.एस.टी. द्वारा 12 लीटर शराब एवं 06 लाख रुपये जब्त किया गया
  • एफ.एस.टी. द्वारा 100.400 लीटर शराब जब्त किया गया
  • 07 वाहन, 03 कट्टा एवं 56 गोली जब्त किया गया
  • 10 लाख रुपये नकद जब्त किया गया

थानों द्वारा की गयी कार्रवाई : थानों द्वारा 2553.48 लीटर शराब जब्त किया गया.

कार्यालय, अधीक्षक उत्पाद द्वारा की गयी कार्रवाई : अधीक्षक, उत्पाद द्वारा 2748.36 लीटर शराब जब्त किया गया. इस प्रकार कुल 5358.85 लीटर शराब जब्त किया गया.

आदर्श आचार संहिता के तहत की गयी कार्रवाई :

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 26 सितम्बर को 01 वाहन एवं 01 अवैध सभा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
  • सार्वजनिक स्थानों पर विरूपण के मामले में 02 पोस्टर एवं 01 बैनर हटवाए गए तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
  • 33 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गयी है, जिनमें 30 कोविड 19 के गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले हैं

विधि-व्यवस्था के तहत की गयी कार्रवाई :

  • 235 भेद्य टोले चिन्हित किये गए हैं
  • चुनाव प्रभावित करने वाले 1651 लोगों को चिन्हित किये गए हैं, जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है
  • वाहन चेकिंग के दौरान 01 करोड़ 07 लाख 56 हजार 600 रुपये पकड़े गए
  • 19362.165 लीटर शराब जब्त किया गया है
  • 12046 लोगों को बाउंड डाउन करवाया गया है
  • 61 स्थलों पर नाका स्थापित हैं, जहां प्रतिदिन वाहनों की जांच हो रही है
  • 30 स्टैटिक सर्विलांस टीम कार्यरत है
  • 112 लोगों के विरूद्ध गैर जमानतीय वरंट जारी किया गया है
  • 135 लोगों पर सी.सी.ए. लगाकर क्षेत्र बदर किया गया है
  • 1222 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है तथा 379 शस्त्र जमा कराये गए हैं
  • 16 आर्म्स एवं 77 कारतूस जब्त किये गए हैं

बता दें कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु 6 फीट की दूरी पर 3 लाइन में गोलाकार बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था है. प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्स एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड नहीं रहने की स्थिति में 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक अपने साथ लाना अनिवार्य है.

वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हैं :

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंको/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक
  • श्रम संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्गत स्वास्थ्य बिमा र्स्माट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए सर्माट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट,
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • केन्द्र सरकार, राज्य सरकार/लिमिटेड कम्पनी,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा निर्गत फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  • सासंद, विधायक एवं विधान पार्षद को निर्गत सरकारी पहचान पत्र

केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा. बिना मतदाता पर्ची के भी मतदान किया जा सकता है. दोनों परिस्थितियों में मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड या उपर्युक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक वैकल्पिक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा.

दरभंगा: जिले की 5 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. डीएम डॉ. त्यागराजन ने प्रशासन और आयोग की ओर से की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर और 82-दरभंगा ग्रामीण में दूसरे चरण में मतदान होना है. नीचे पढ़े पूरी डिटेल :

78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.)

  • पुरुष मतदाता- 131748
  • महिला मतदाता- 118847
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 932
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 483
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1415
  • कुल मतदाता- 252010

79-गौड़ाबौराम

  • पुरुष मतदाता- 132131
  • महिला मतदाता- 119874
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 5
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 963
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 501
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1464
  • कुल मतदाता- 253474

80-बेनीपुर

  • पुरुष मतदाता- 152529
  • महिला मतदाता- 136317
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 849
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 319
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1168
  • कुल मतदाता- 290014

81-अलीनगर

  • पुरुष मतदाता- 144086
  • महिला मतदाता- 131168
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 1262
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 758
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 2020
  • कुल मतदाता- 277274

82- दरभंगा ग्रामीण

  • पुरुष मतदाता- 154331
  • महिला मतदाता- 136104
  • ट्रांसजेंडर मतदाता- 2
  • पीडब्लूडी पुरुष मतदाता- 1141
  • पीडब्लूडी महिला मतदाता- 819
  • पीडब्लूडी ट्रांसजेंडर मतदाता- 0
  • कुल पीडब्लूडी मतदाता- 1960
  • कुल मतदाता- 292397

द्वितीय चरण में होने वाली 5 विधानसभा सीटों को कुल आंकड़ा :

  • कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 7,14,825
  • कुल महिला मतदाताओं की संख्या :- 6,42,310
  • कुल थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या :- 07
  • पी.डब्लू.डी पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 5147
  • पी.डब्लू.डी महिला मतदाताओं की संख्या:- 2880
  • पी.डब्लू.डी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या:- 0
  • कुल पी.डब्लू.डी मतदाताओं की संख्या :- 8027
  • कुल मतदाताओं की संख्या :- 13,65,169

स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी संबंधित आंकड़े

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 सेक्टर, 368 मतदान केंद्र, 406 पोलिंग पार्टी 136, पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 79-गौड़ाबौराम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 36 सेक्टर, 349 मतदान केंद्र, 385 पोलिंग पार्टी, 118 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 80-बेनीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 34 सेक्टर, 416 मतदान केंद्र, 459 पोलिंग पार्टी, 130 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 81-अलीनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 33 सेक्टर, 392 मतदान केंद्र, 433 पोलिंग पार्टी, 112 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
  • 82- दरभंगा ग्रामीण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 30 सेक्टर, 410 मतदान केंद्र, 452 पोलिंग पार्टी, 125 पी.सी.सी.पी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं

इसी प्रकार द्वितीय चरण अंतर्गत 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए 170 सेक्टर, 1935 मतदान केंद्र, 2135 पोलिंग पार्टी, 621 पी.सी.सी.पी एवं 50 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया हैं. सभी पी.सी.सी.पी. के साथ ही सी.ए.पी.एफ रहेगा.

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर :

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) :- बज्र किशोर लाल, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल, मोबाईल नम्बर :- 9473191321,8210772816 एवं 9801727977
  • 79-गौड़ाबौराम:- रवि प्रसाद चौहान, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल, मोबाईल नम्बर :- 8544412321 एवं 8521830922
  • 80-बेनीपुर :- प्रदीप कुमार झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर, मोबाईल नम्बर :- 9473191320 एवं 8340437717
  • 81-अलीनगर :- चन्दन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर, मोबाईल नम्बर :- 8544412320 एवं9798438370
  • 82- दरभंगा ग्रामीण :- अजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा, मोबाईल नम्बर :- 9934208919 एवं 8210016226

बिहार विधान सभा आम निर्वाच 2020 के द्वितीय चरण में 03 नवम्बर 2020 के दरभंगा के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान निर्धारित है. संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में संस्थापित विधान सभावार दूरभाष संख्या निम्नलिखित हैं :

जिला नियंत्रण कक्ष :

  • 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) :- 06272-242078
  • 79-गौड़ाबौराम :- 06272-242079
  • 80-बेनीपुर :- 06272-242080
  • 81-अलीनगर :- 06272-242081
  • 82- दरभंगा ग्रामीण :- 06272-242082

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक का नाम एवं मोबाईल नम्बर की सूची :

  • के. हर्षवर्धन, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78 एवं 79, मोबाइल नंबर :- 9431806950, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- विशाल, प्रोग्राम पदाधिकारी, बिरौल, मोबाइल नंबर :- 9661597831
  • पाटील राजेश प्रभाकर, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 9437574892, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- जितेन्द्र कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी, अलीनगर, मोबाइल नंबर :- 7979079636
  • सैमसंन ई0टी0, पुलिस प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78, 79, 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 9431806874, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- प्रभात कुमार झा, प्रोग्राम पदाधिकारी, तारडीह, मोबाइल नंबर :- 9473066204
  • अशोक बाबु, व्यय प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र संख्या:- 78, 79, 80, 81 एवं 82, मोबाइल नंबर :- 7588174955 एवं 9431806953, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम:- धमेन्द्र कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी, मनीगाछी, मोबाइल नंबर :- 9504664651

FST/SST द्वारा की गयी कार्रवाई :

  • पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एस.एस.टी. द्वारा 12 लीटर शराब एवं 06 लाख रुपये जब्त किया गया
  • एफ.एस.टी. द्वारा 100.400 लीटर शराब जब्त किया गया
  • 07 वाहन, 03 कट्टा एवं 56 गोली जब्त किया गया
  • 10 लाख रुपये नकद जब्त किया गया

थानों द्वारा की गयी कार्रवाई : थानों द्वारा 2553.48 लीटर शराब जब्त किया गया.

कार्यालय, अधीक्षक उत्पाद द्वारा की गयी कार्रवाई : अधीक्षक, उत्पाद द्वारा 2748.36 लीटर शराब जब्त किया गया. इस प्रकार कुल 5358.85 लीटर शराब जब्त किया गया.

आदर्श आचार संहिता के तहत की गयी कार्रवाई :

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 26 सितम्बर को 01 वाहन एवं 01 अवैध सभा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
  • सार्वजनिक स्थानों पर विरूपण के मामले में 02 पोस्टर एवं 01 बैनर हटवाए गए तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
  • 33 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गयी है, जिनमें 30 कोविड 19 के गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले हैं

विधि-व्यवस्था के तहत की गयी कार्रवाई :

  • 235 भेद्य टोले चिन्हित किये गए हैं
  • चुनाव प्रभावित करने वाले 1651 लोगों को चिन्हित किये गए हैं, जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है
  • वाहन चेकिंग के दौरान 01 करोड़ 07 लाख 56 हजार 600 रुपये पकड़े गए
  • 19362.165 लीटर शराब जब्त किया गया है
  • 12046 लोगों को बाउंड डाउन करवाया गया है
  • 61 स्थलों पर नाका स्थापित हैं, जहां प्रतिदिन वाहनों की जांच हो रही है
  • 30 स्टैटिक सर्विलांस टीम कार्यरत है
  • 112 लोगों के विरूद्ध गैर जमानतीय वरंट जारी किया गया है
  • 135 लोगों पर सी.सी.ए. लगाकर क्षेत्र बदर किया गया है
  • 1222 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है तथा 379 शस्त्र जमा कराये गए हैं
  • 16 आर्म्स एवं 77 कारतूस जब्त किये गए हैं

बता दें कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु 6 फीट की दूरी पर 3 लाइन में गोलाकार बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था है. प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्स एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड नहीं रहने की स्थिति में 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक अपने साथ लाना अनिवार्य है.

वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हैं :

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंको/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक
  • श्रम संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्गत स्वास्थ्य बिमा र्स्माट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए सर्माट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट,
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • केन्द्र सरकार, राज्य सरकार/लिमिटेड कम्पनी,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा निर्गत फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  • सासंद, विधायक एवं विधान पार्षद को निर्गत सरकारी पहचान पत्र

केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा. बिना मतदाता पर्ची के भी मतदान किया जा सकता है. दोनों परिस्थितियों में मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड या उपर्युक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक वैकल्पिक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.